बीएड की अंतिम आवंटन सूची जारी
लखनऊ (ब्यूरो)। प्रदेश के डिग्री कॉलेजों में बीएड दाखिले के लिए अंतिम आवंटन सूची रविवार को जारी हुई। अंतिम सूची में आवंटन के लिए 17,890 अभ्यर्थियों ने चॉइस भरी थी। इसमें से 16,706 को सीट आवंटित हुई। कुल आवंटित सीटों की संख्या 63,933 पहुंच गई। 25 जून तक फीस न जमा कर पाने की सूरत में अभ्यर्थी की सीट खाली समझी जाएगी। यह जानकारी राज्य प्रवेश समन्वयक प्रो. वाईके शर्मा ने दी। 25 जून के बाद साफ होगी।
640 ने भरा केवल एक-एक विकल्प :
शनिवार तक विकल्प भरने वाले 17,890 अभ्यर्थियों में से 1,884 को सीट आवंटित नहीं हुई है। सीट न पाने वाले 640 अभ्यर्थी ऐसे थे जिन्होंने दाखिले के लिए केवल एक-एक विकल्प ही भरा। विकल्प वाला कॉलेज न मिलने के कारण उनको खाली हाथ रहना पड़ा।
सीट न पाने वालों को फीस वापसी
जिन अभ्यर्थियों को सीट आवंटित नहीं हुई उन्हें काउंसलिंग फीस सोमवार से वापस की जाएगी। जिन्होंने चॉइस ही नहीं भरी उनके डिमांड ड्राफ्ट भी सोमवार से वापस किए जाएंगे। फीस वापसी केवल उन्हीं अभ्यर्थियों को होगी जिन्हें सीट आवंटन नहीं हुई है। आवंटन के बाद दाखिला न लेने वाले अभ्यर्थियों को फीस रिफंड नहीं की जाएगी।
25 तक जमा करें फीस वर्ना निरस्त होगी सीट
आवंटन संख्या 63,933