Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

शिक्षकों बिन कैसे होगी पढ़ाई : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

शिक्षकों बिन कैसे होगी पढ़ाई
प्रदेश में 39 हजार से अधिक शिक्षक-प्रधानाचार्यो के पद खाली
हालात : खाली पद 1=राजकीय इंटरमीडिएट कालेज1=प्रधानाचार्य---------1401=प्रधानाचार्या---------3901=हाईस्कूल के प्रधानाचार्य--1551=हाईस्कूल में प्रधानाचार्या--2791=प्रवक्ता पुरुष-------- 521 1=प्रवक्ता महिला-------5401=एलटी ग्रेड शिक्षक-----44021=एलटी ग्रेड शिक्षिका----39641-------------------1सहायता प्राप्त मा.विद्यालय1=प्रधानाचार्य----------15661=प्रवक्ता------------65511=एलटी ग्रेड शिक्षक-----20765 20

जागरण संवाददाता , इलाहाबाद : सभी पढ़ें-सभी बढ़ें। अच्छी शिक्षा-अच्छी चिकित्सा जैसे नारे सरकार की नीति व नियम में प्रदर्शित होते रहते हैं। यह बात दीगर है कि दावे हकीकत में नजर नहीं आते। शिक्षा विभाग की कुछ ऐसी ही स्थिति है। पढ़ाई के नाम पर खानापूर्ति से अधिक कुछ नहीं हो रही। माध्यमिक शिक्षा में प्रधानाचार्य, शिक्षक के फिलहाल 39 हजार से अधिक पद खाली हैं। यह तब है जबकि 30 जून को हजारों शिक्षक सेवानिवृत्त हो जाएंगे।1प्रदेश भर में शिक्षकों के साथ ही प्रधानाचार्यो के तमाम पद वर्षो से खाली हैं। 140 राजकीय इंटर कॉलेज एवं 390 राजकीय बालिका इंटरमीडिएट कालेज बिन प्रधानाचार्य के हैं। हाईस्कूल स्तर के 434 विद्यालय बिन प्रधानाचार्य के संचालित हो रहे हैं। यहां प्रवक्ता के 1061 व एलटी ग्रेड स्तर के शिक्षकों के 8366 पद खाली हैं। अशासकीय माध्यमिक विद्यालयों में प्रधानाचार्य के 1566, प्रवक्ता के 6551 एवं एलटी ग्रेड शिक्षक-शिक्षिका के 20765 पद खाली हैं। अकेले इलाहाबाद में 1908 के लगभग पद खाली हैं। शैक्षिकजगत में मानव संसाधन को लेकर दिलचस्पी रखने वालों का कहना है कि आने वाली 30 जून को प्रदेश में 5463 से अधिक प्रधानाचार्य और अध्यापकों के सेवानिवृत्त होने से पठन-पाठन की व्यवस्था और भी लड़खड़ा जाएगी। अकेले इलाहाबाद में 87 से अधिक विद्यालय ऐसे हैं, जहां गणित, अंग्रेजी, संस्कृत, विज्ञान जैसे महत्वपूर्ण विषयों के शिक्षक नहीं हैं। लिपिक के 8407 एवं चतुर्थ श्रेणी के 41020 पद खाली चल रहे हैं। 1शिक्षक विधायक सुरेश कुमार त्रिपाठी कहते हैं कि रिक्तियों को लेकर माध्यमिक शिक्षा मंत्री व अधिकारियों से कई चरणों में वार्ता हुई है। वह इस प्रयास में हैं कि रिक्त पद जल्द भरे जाएं। इसके लिए मुख्यमंत्री से भी बात की जाएगी। 1अपर निदेशक (माध्यमिक शिक्षा) रमेश कुमार के मुताबिक नए शिक्षा सत्र में प्रधानाचार्य, शिक्षक व शिक्षिकाओं की कमी दूर करने की कवायद जारी है। एलटी ग्रेड शिक्षक, प्रधानाचार्यो की भर्ती प्रक्रिया चल रही है।
http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/

सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe सरकारी नौकरी - Government Jobs - Current Opening All Exams Preparations , Strategy , Books , Witten test , Interview , How to Prepare & other details

latest updates

latest updates