प्रशिक्षु शिक्षकों के ट्रेनिंग का समय बदला
पीलीभीत। परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में कार्यभार ग्रहण करने के बाद सैद्धांतिक प्रशिक्षण ले रहे प्रशिक्षु शिक्षकों के लिए राहत भरी खबर है।परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में कार्यभार ग्रहण करने के बाद क्रियात्मक प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके प्रशिक्षु शिक्षकों को अब जिले के सभी ब्लाक रिसोर्स सेंटर व डायट पर सैद्धांतिक प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद के निदेशक डॉ. सर्वेंद विक्रम बहादुर सिंह ने पूर्व में प्रशिक्षु शिक्षकों को बीआरसी व डायट पर पूर्व में सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक प्रशिक्षण दिए जाने के निर्देश दिए थे। इधर अत्याधिक गर्मी के कारणप्रशिक्षु शिक्षकाें को प्रशिक्षण प्राप्त करने में तमाम कठिनाइयाें का सामना करना पड़रहा है। इधर बढ़ती गर्मी व प्रशिक्षु शिक्षकाें की परेशानी को देखते हुए प्रशिक्षण की समय सारणी में परिवर्तन किया गया है। बीएसए अंबरीष कुमार यादव ने बताया कि अब प्रशिक्षु शिक्षकाें को सुबह सात बजे से दोपहर दो बजे तक प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह व्यवस्था 12 जून से लागू होगी।