जूनियर शिक्षक नियुक्ति पत्र के लिए हैरान
शाहजहांपुर : जूनियर शिक्षक नियुक्ति मोर्चा के पदाधिकारी पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस परिसर में एकत्र हुए। इसके बाद चयनित शिक्षकों ने नियुक्ति पत्र न दिए जाने पर जुलूस निकालकर अपना विरोध व्यक्त किया। शिक्षकों ने पहले जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी में पहुंचकर नारेबाजी की। बीएसए के दफ्तर में न मौजूद होने पर शिक्षक कलेक्ट्रेट पहुंच गए। जहां मोर्चा जिलाध्यक्ष अवनि दीक्षित के नेतृत्व में शिक्षकों ने सिटी मजिस्ट्रेट आदित्य प्रकाश श्रीवास्तव को ज्ञापन सौंपा।
इस दौरान जिलाध्यक्ष ने कहा कि उच्च प्राथमिक विद्यालयों में गणित-विज्ञान के सहायक अध्यापकों के 29334 पदों पर अबतक नियुक्ति पत्र जारी नहीं किया गया है। जिसके लिए हम सब चयनित शिक्षकों के मूल प्रमाणपत्र बीएसए कार्यालय में जमा हैं। उन्होंने कहा कि 29 मई 2015 को हाईकोर्ट ने जूनियर शिक्षक भर्ती के नियुक्ति पत्र 15 दिनों के अंदर जारी करने का आदेश दिया था। लेकिन सरकार की तरफ से अब तक कोई आदेश जारी नहीं किया गया। सरकार की इस तरह की निष्क्रियता से चयनित शिक्षकों में काफी रोष व्याप्त है। चयनित शिक्षक वर्षों से नियुक्ति की आस में दर-दर भटक रहे हैं। शिक्षक नेता ने कहा यदि नियुक्ति पत्र अविलंब प्राप्त नहीं होने पर चयनित शिक्षक शासन के विरुद्ध प्रदेश स्तरीय आंदोलन छेड़ने को बाध्य होंगे। ज्ञापन देने वालों में मंडल संयोजक अजब यादव, उपाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार, महेंद्र प्रताप ¨सह, हर्षित द्विवेदी, विनीत यादव, ऋषभ शुक्ल, सचिन अवस्थी, प्रदीप सक्सेना, रामबाबू, संदीप सक्सेना, करूणाशंकर, शशांक गुप्ता, राधेश्याम, अनामिका द्विवेदी, गरिमा कुशवाहा, राहुल कुमार आदि शामिल रहे।