Sunday, 7 June 2015

खुशखबरी, लेखपालों की बंपर भर्ती, ऐसे करें आवेदन : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

खुशखबरी, लेखपालों की बंपर भर्ती, ऐसे करें आवेदन

भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 22 से
राजस्व विभाग की लेखपाल भर्ती के लिए 22 जून से 22 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन किए जा सकेंगे। राजस्व परिषद ने सूबे के करीब 13500 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन का प्रोफॉर्मा दो दिन पहले ही जिलों को भेज दिया था। राजस्व परिषद के चेयरमैन अनिल कुमार गुप्त जिलाधिकारियों को छह जून तक विज्ञापन जारी करने का निर्देश पहले ही दे चुके हैं। समझा जाता है कि सभी जिलों से शनिवार को विज्ञापन जारी किए जा सकते हैं।

इधर राजस्व परिषद ने अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन लेने की तिथि तय कर दी है। आवेदक ऑनलाइन आवेदन का प्रारूप, ऑफलाइन परीक्षा संबंधी निर्देश व अन्य जानकारी 22 जून से राजस्व परिषद की वेबसाइट http://bor.up.nic.in और संबंधित जिले की वेबसाइट पर ले सकेंगे।
ऑनलाइन आवेदन इसी दिन से किए जा सकेंगे। 80 नंबर की लिखित परीक्षा 30 अगस्त को सभी जिलों में तय परीक्षा केंद्रों पर होगी। परीक्षा के लिए ई-प्रवेश पत्र जारी किए जाएंगे जिसे आवेदक परिषद व जिले की वेबसाइट से अपलोड कर सकेंगे।
बताते चलें, प्रदेश सरकार ने लेखपाल भर्ती की लिखित परीक्षा व अन्य कार्यों में सहयोग के लिए टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज को वाह्य एजेंसी नामित किया है।
यह बातें रखें ध्यान
राजस्व परिषद के आयुक्त एवं सचिव आलोक कुमार ने लेखपाल भर्ती के लिए जिलाधिकारी की अध्यक्षता में चयन समिति गठित कर दी है। समिति में दो सदस्य होंगे जो अपर जिला मजिस्ट्रेट से नीचे के नहीं होंगे।
जिलाधिकारी इन दोनों सदस्यों को समिति में नामित करेंगे।
इस परीक्षा में अप्लाई करने से पहले इन बातों का ध्यान रखें।
*आवेदक की उम्र 30 जून को न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए।
*इंटरमीडिएट या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।
*प्रादेशिक सेना में न्यूनतम दो वर्ष की सेवा या एनसीसी बी सर्टिफिकेट वालों को वरीयता दी जाएगी।
* 80 नंबर की लिखित परीक्षा होगी। 20 नंबर का इंटरव्यू होगा।
*आवेदन शुल्क : सामान्य व पिछड़ा वर्ग के लिए 300 व अनुसूचित जाति, जनजाति वर्ग के लिए 150 रुपये (बैंक चार्ज अलग से)
* आवेदन शुल्क ई-चालान के जरिये संबंधित जिले के जिलाधिकारी के पक्ष में देना होगा।

सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe सरकारी नौकरी - Government Jobs - Current Opening All Exams Preparations , Strategy , Books , Witten test , Interview , How to Prepare & other details