Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

एडेड कॉलेजों में शिक्षकों के 26,570 पद खाली : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

यूपीः एडेड कॉलेजों में शिक्षकों के 26,570 पद खाली
इलाहाबाद, उत्तर प्रदेश के सहायता प्राप्त माध्यमिक स्कूलों में शिक्षकों के 26,570 पद खाली हैं। इनमें प्रवक्ता के 6350 और सहायक अध्यापक के 20,220 पद हैं। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड में भर्ती संबंधी काम पिछले चार साल से ठप होने के कारण रिक्तियों की संख्या हर साल बढ़ती जा रही है।
माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ. अवध नरेश शर्मा ने प्रमुख सचिव माध्यमिक जितेन्द्र कुमार को 9 जुलाई को लिखे पत्र में खाली पदों की सूचना दी है। दरअसल चयन बोर्ड से शिक्षकों की भर्ती न होने और शिक्षकों की संख्या साल दर साल कम होने से परेशान कॉलेज प्रबंधकों ने हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में मुकदमा किया था।
प्रबंधकों का कहना है कि चयन बोर्ड की नियमावली में 2001 में हुए संशोधन के बाद उनसे एडहॉक शिक्षकों की नियुक्ति का अधिकार छीन लिया गया। जबकि दूसरी ओर चयन बोर्ड खुद खाली पदों पर भर्तियां कर नहीं पा रहा। इससे हालात बदतर होते जा रहे हैं।
सुनवाई के बाद हाईकोर्ट ने 8 जुलाई को सरकार से इस मुद्दे को सुलझाने या समस्या के समाधान का विकल्प बताने का निर्देश दिया है। इस मामले की सुनवाई मंगलवार को होनी है।
एडेड कॉलेजों में शिक्षकों की स्थिति
पद नाम स्वीकृत कार्यरत खाली
प्रवक्ता 22,303 15,953 6350
सहायक अध्यापक 72,120 51,900 20,220
2011 से भर्ती नहीं कर सका चयन बोर्ड
माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड 2011 से शिक्षकों की भर्ती नहीं कर सका है। 2011 में टीजीटी (सहायक अध्यापक)-पीजीटी (प्रवक्ता) के 1872 पदों पर शुरू हुई भर्ती पर 2013 से रोक लगी है। 7145 पदों पर भर्ती के लिए 2013 की परीक्षा होने के बाद कई विषयों का रिजल्ट तैयार है लेकिन अध्यक्ष व दो सदस्यों के काम पर रोक के कारण घोषित नहीं हो पा रहा। जबकि सात हजार से अधिक रिक्त पदों का विज्ञापन जारी नहीं हो पा रहा है।

सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe सरकारी नौकरी - Government Jobs - Current Opening All Exams Preparations , Strategy , Books , Witten test , Interview , How to Prepare & other details

latest updates

latest updates