Thursday, 9 July 2015

फैसले के खिलाफ रिट दायर करेंगे शिक्षामित्र : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

फतेहपुर। सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के खिलाफ शिक्षामित्र सर्वोच्च न्यायालय में याचिका दाखिला करने की तैयारी कर रहे हैं। बुधवार को अलग-अलग शिक्षामित्र संगठनों ने बैठकें करके संकट से निपटने के लिए रणनीति तैयार की। शिक्षामित्रों के संगठनों का पूरा ध्यान मुकदमे की पैरवी के लिए रकम एकत्र करने पर केंद्रित रहा।
प्राथमिक शिक्षामित्र संघ सुप्रीम कोर्ट के निर्णय को शिक्षामित्रों के लिए संकट की घड़ी बताया। बुधवार को नहर कालोनी परिसर में हुई संघ की बैठक में हुई।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के जिलाध्यक्ष विक्रम सिंह ने कहा कि वर्तमान समय में शिक्षामित्र विषम परिस्थितियों से जूझ रहे हैं। उन्होंने कहा कि विरोधियों ने सुप्रीम कोर्ट को गुमराह करके शिक्षामित्रों के समायोजन पर स्थगन आदेश ले लिया है, लेकिन 27 जुलाई को यह विशेष सचिव न्यायालय के समक्ष सब कुछ साफ कर देंगे और समायोजन प्रक्रिया फिर से बहाल हो जाएगी। उन्होंने कहा कि इसके बावजूद प्राथमिक शिक्षामित्र संघ अपना स्वयं का अधिवक्ता खड़ा करके मामले की पैरवी कराएगी। बैठक में जल्द ही मुख्यमंत्री से मिलकर मामले की गंभीरता पैरवी कराने की मांग करेगा। इस मौके पर पुष्पराज सिंह, अजय सिंह, आशीष द्विवेदी, अबरार अहमद, विजयपाल यादव, अविनाश त्रिपाठी, शैलेंद्र वर्मा, विद्याभूषण सिंह, साधना सिंह, बीना गुप्ता आदि मौजूद रहे।

नाम लिए बिना टेट संघर्ष मोर्चा को कोसा

फतेहपुर। आदर्श शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन ने बिना नाम लिए टेट संघर्ष मोर्चा को जमकर कोसा। बुधवार को नहर कालोनी में हुई बैठक में एसोसिएशन नेताओं ने कहा कि शिक्षामित्रों का सहायक अध्यापक पद पर समायोजन शिक्षक नियमावली में संशोधन के बाद किया गया है। विरोधियों ने यह तथ्य छिपाकर न्यायालय को गुमराह किया है। जिलाध्यक्ष विजय सिंह गौर ने कहा कि प्रदेश सरकार ने शिक्षक नियमावली में परिवर्तन करके उन्हें सहायक अध्यापक बनाया है। बैठक का संचालन जिला महामंत्री शिवकुमार यादव ने कियाष इस मौके पर गजेंद्र सिंह, विमल कुशवाहा, सुरेश सिंह, संतोष आिद रहे।
http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ 
सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe सरकारी नौकरी - Government Jobs - Current Opening All Exams Preparations , Strategy , Books , Witten test , Interview , How to Prepare & other details