Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

समायोजित शिक्षामित्रों को झटका : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

समायोजित शिक्षामित्रों को झटका, वेतन सूची से बाहर मौखिक आदेश से रोकी गई
प्रक्रिया से शिक्षामित्रों में आ गया भूचाल
फतेहपुर: शिक्षामित्र के लगे तमगे से दूर हुए सहायक अध्यापकों को नई मुसीबत ने घेर लिया है। वेतन पाने के कगार में खड़े 281 शिक्षामित्रों को वेतन सूची से अंतिम समय बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। कोर्ट में चल रही सुनवाई को लेकर पैदा हुई असमंजस की स्थिति ने शिक्षामित्रों को परेशान कर रखा है। बीएसए के मौखिक आदेश से रोकी गई प्रक्रिया से शिक्षामित्रों में भूचाल आ गया।
शासन के निर्देश पर जिले में पहले चरण में 945 शिक्षामित्रों को सहायक अध्यापक के पद पर समायोजित किया तो दूसरे चरण में 1446 शिक्षामित्रों को सहायक अध्यापक बनाया गया। शैक्षिक प्रमाण पत्रों के सत्यापन के बाद वेतन आहरण के आदेश जारी हो रहे हैं। बीते सप्ताह में शैक्षिक प्रमाण पत्रों के सत्यापन के बाद प्रथम बैच के 242 और द्वितीय बैच के 39 शिक्षामित्रों के वेतन निर्गत किए जाने का आदेश बीएसए ने जारी कर दिया।
माह अंत में वेतन की पगार सूची तैयार करने के काम को रोककर नए सहायक अध्यापकों के नाम जोड़े जा रहे थे। सोमवार को यह सूची फाइनल हुई। मंगलवार को बीएसए दफ्तर के लेखा विभाग से हवा चली कि शिक्षामित्रों से सहायक अध्यापक बने सहायक अध्यापकों को सूची से बाहर कर दिया गया।
दोपहर बाद शिक्षामित्रों की भीड़ जुटनी शुरू हुई तो बाबुओं से दूरभाष पर जानकारी ली गई। जानकारी सत्य होने की बात संज्ञान में आते ही शिक्षामित्रों के पैरों के नीचे से धरती खिसक गई। शिक्षामित्रों में आक्रोश फैल गया।
प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के जिलाध्यक्ष विक्रम ¨सह भदौरिया का कहना रहा कि विभाग ने जानबूझ कर परेशान किया है। वह बीएसए से बात करेंगे। उनसे पूछेंगे कि किस आदेश के तहत वेतन सूची से नाम बाहर किए गए हैं। बीएसए विनय कुमार ने बताया कि नए नाम जो जोड़े गए थे तकनीकी वजह से हटाए गए हैं।
इसका मतलब यह नहीं कि उन्हें वेतन सूची से बाहर कर दिया गया है। शासन से गाइड लाइन मांगी गई है। जिसके आते ही वेतन के लिए फाइनल नामों को जोड़ा जाएगा।

सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe सरकारी नौकरी - Government Jobs - Current Opening All Exams Preparations , Strategy , Books , Witten test , Interview , How to Prepare & other details

latest updates

latest updates

Random Posts