Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

नवनियुक्त 21 शिक्षकों को जल्द मिलेगा वेतन : बीएसए : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

बलिया। विशिष्ट बीटीसी वेलफेयर एसोसिएशन का प्रतिनिधि मंडल शुक्रवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. राकेश सिंह से मिलकर चार सूत्रीय मांग पत्र सौंपा। मांग पत्र को गंभीरता से लेते हुए बीएसए ने उच्च प्राथमिक विद्यालयों में नियुक्त गणित-विज्ञान के उन 21 शिक्षकों का वेतन आदेश जारी करने का निर्देश दियाजो प्राथमिक विद्यालयों में नियुक्त बतौर शिक्षक जांचोपरान्त वेतन पा रहे थे।
अवशेष शिक्षकों की पदोन्नति पर बीएसए ने स्पष्ट कहा कि मामला कोर्ट में लम्बित हैलिहाजा आदेश आने से पहले कुछ नहीं किया जा सकता। शिक्षकों के अवशेष वेतन भुगतान आदेश के बावत बीएसए ने प्रतिनिधि मंडल को रोसा दिलाया कि जिनकी जांच पूरी हैउनका आदेश तत्काल निकाला जायेगा। बीएसए डॉ. राकेश सिंह ने कहा कि एमडीएम कन्वर्जन कास्ट एवं रसोईयों के मानदेय 22 नवम्बर से पहले सभी स्कूल के खाता में पहुंच जायेगाजो मार्च 2016 तक का होगा। प्रतिनिधि मंडल में जिला उपाध्यक्ष राजेश कुमार सिंहजिला महामंत्री अनिल कुमार वर्मासंयोजक राजेश कुमार सिंह,संगठन मंत्री अजीत प्रतापअजय कुमार सिंहधर्मेन्द्र गुप्तजितेन्द्र तिवारी व मोहन गुप्त शामिल रहे। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ का प्रतिनिधि मंडल शुक्रवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. राकेश सिंह से मिलकर शिक्षक हित की मांगों को रखा। इस पर बीएसए ने उप्रावि के प्रधानाध्यापक पद पर पदोन्नति पाये अध्यापकों को उनके पद का वेतन देने की बात को तत्काल मान लिया। अवकाश प्राप्त कर चुके शिक्षकों को वापस कार्य पर बुलाने पर भी तीन दिन में कार्य करने एवं मृतक आश्रित की पत्रावली का निस्तारण करनेमध्याह्न भेजन के राशि को एक-दो दिन में खाते में धन भेजने का आश्वासन दिया। प्रतिनिधि मंडल में जिलाध्यक्ष जितेन्द्र सिंहअजेय किशोर सिंहडा. राजेश पाण्डेयजितेन्द्र सिंहराकेश सिंहजुबेर अहमदअजय मिश्र,तेजप्रताप सिंहसुनील सिंह आदि शामिल रहे।

ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

latest updates

latest updates

Random Posts