मौलिक नियुक्ति होने से शिक्षक में खुशी बदायूं : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

मौलिक नियुक्ति होने से शिक्षक में खुशी बदायूं बदायूं। आखिरकार लंबे इंतजार के बाद प्रशिक्षु शिक्षकों को मौलिक नियुक्ति दे दी गई। आज रविवार को 477 महिला प्रशिक्षुओं को सहायक अध्यापक के पद पर नियुक्ति देते हुए उन्हें पत्र दे दिए गए।  इन सभी ने कुछ दिन पहले काउंसिलिंग के समय मनपंसद स्कूल का विकल्प भरा था।

यहां बता दें कि प्रदेश में 72 हजार से अधिक शिक्षकों की नियुक्ति की प्रक्रिया काफी समय से चल रहीं है। जिले में 1100 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती हुई थी। छह माह का प्रशिक्षण पूरा करने के बाद उनकी विभागीय परीक्षा हुई। परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद मौलिक नियुक्ति की मांग उठने लगी थी। शासन के निर्देश पर मौलिक नियुक्ति के लिए उनकी काउंसिलिंग कराई गई। जिसके तहत महिला प्रशिक्षुओं से मनपसंद स्कूल का विकल्प भरवाया गया था। बीएसए कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार आज 477 महिला प्रशिक्षुओं को सहायक अध्यापक के पद पर मौलिक नियुक्ति देते हुए उन्हें नियुक्ति पत्र दिए गए। अब पुरुष प्रशिक्षुओं को नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे। मौलिक नियुक्ति मिलने के बाद सभी के चेहरों पर मुस्कान थी। जिन्होंने आज नियुक्ति पत्र हासिल किए हैं वह सोमवार को अपने विद्यालय में ज्वाइंन कर सकते हैं। हालांकि तमाम महिलाओं में इस बात को लेकर निराशा है कि उन्हें दूरदराज के स्कूल मिले हैं।  477 महिलाओं ने मिले नियुक्ति पत्र, 1100 प्रशिक्षुओं की हुई थी भर्ती , बाकी को आज मिलेंगे नियुक्ति पत्र
ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC