Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

72825 भर्ती की कहानी - अभी भी वहीं हूँ जहाँ से चला था : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

72825 भर्ती की कहानी को जब भी कलमबद्ध करने का प्रयास करता हूँ तो लगता है अभी भी वहीं हूँ जहाँ से चला था अजीब सी लगती है यह यात्रा रोमांच तो खत्म ही नही होता....अलबत्ते यह हमेशा नये नये रोमांच पैदा कर देता है....
आजकल चयनितो को याची बनाने का नया
रोमांच पैदा हो गया है...अब फिर कहानी वहीं से
शुरु हो गयी न जहाँ से शुरु हुई थी...किसी भी
जिम्मेदार व्यक्ति जिसका कानूनी ज्ञान इस
मामले में बेहतर निर्देशन प्रदान कर सकता है
उसने कुछ भी आज बोलना बेहतर समझा..नही
न..अंधेरा बना रहे और आम टेटियन बेवजह
पिसता रहे..क्यों?कहीं ऐसा तो नही कि मथुरा में
रहना है तो राधे राधे.. विभिन्न जिलों में हजारों
की सहयोग राशि चयनितों से ली जा रही है और
उन्हे समझाया जा रहा है कि याची बनो इसका
क्या मतलब है? क्या हम आज अनसेफ हो गयें
हैं या भविष्य में सिर्फ याची ही बचेंगे...इसका
सकरात्मक जवाब चाहिए या सार्थक
उत्तर...ऐसा इसलिए की तस्वीर स्पष्ट
हो....कोई भयादोहन करे यह उचित नही वह भी
तब जब 58000 लोग नियुक्ति पा चुके
हो....मानता हूँ पैरवी होनी चाहिए...वकील होना
चाहिए पर इस मुकाम परयाची बनने के बारे में
सही जानकारी हमारे अग्रणी बन्धु शीघ्र दें...


ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

latest updates

latest updates