दस मिनट की देरी में घट जाएंगे 80 अंक : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

राज्य ब्यूरो, लखनऊ : नई नियमावली से प्रदेश में होने जा रही 35 हजार सिपाहियों की भर्ती में हाई स्कूल और इंटर के अंकों के आधार पर मेरिट बनेगी, लेकिन चयन में सबसे महत्वपूर्ण दौड़ के अंक होंगे। दौड़ में समय के अंतराल को कम करने पर अधिक अंक पाने का नियम बना है।

यह अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता के चयन का एक पैमाना भी होगा।

सिपाहियों के चयन की प्रक्रिया के लिए जल्द ही पद विज्ञापित होंगे। प्रमुख सचिव गृह देबाशीष पंडा ने इसकी प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए हैं। पुरुष अभ्यर्थियों के लिए 4.8 किलोमीटर की दौड़ पर 200 अंक निर्धारित हैं। 17 मिनट में यह दौड़ पूरी करने पर 200 अंक मिलेंगे, लेकिन 15 सेकेंड पीछे होने पर दो अंक घट जाएंगे। दस मिनट की देरी पर कुल 80 अंक घटेंगे। मसलन, 17 मिनट में दौड़ पूरी करने पर जहां 200 अंक मिलने का प्रावधान किया गया है वहीं यह दौड़ 27 मिनट में पूरी करने पर सिर्फ 120 अंक ही मिलेंगे। इसी तरह महिलाओं के लिए भी नियम बनाए गए हैं। महिलाओं 2.4 किलोमीटर की ही दौड़ पूरी करनी है।
http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/


ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC