टीईटी के लिए लागू होगा समान पाठ्यक्रम : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

नई दिल्ली स्कूलों में शिक्षकों की नियुक्ति के लिए राज्य सरकारों और केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की ओर से आयोजित होने वाली शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) अब समान पाठ्यक्रम पर आधारित होगी। नेशनल काउंसिल फॉर टीचर एजुकेशन (एनसीटीई) ने लगातार इन परीक्षाओं के खराब नतीजों को देखते हुए सुधार की दिशा में कदम बढ़ाया है।

इस परीक्षा के आयोजन के लिए दिशा निर्देश भी एक समान होंगे। सीबीएसई की ओर से 2016 में सीटीईटी की परीक्षा का आयोजन 21 फरवरी और 18 सितंबर को किया जाना है। एनसीटीई की कोशिश है कि इस नएपाठ्यक्रम को फरवरी में होने वाली परीक्षा से ही लागू कर दिया जाए। एनसीटीई के अध्यक्ष प्रोफेसर संतोष कुमार पांडा ने बताया कि शिक्षकों की मांग देशभर में बढ़ी है, इसलिए इस परीक्षा के प्रारूप पर पुनर्विचार की जरूरत महसूस की जा रही थी।
http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ 
ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC