15 हजार सहायक अध्यापकों की भर्ती में पद बढ़वाने की मांग को लेकर आमरण अनशन शुरू : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

प्राइमरी स्कूलों में 15 हजार सहायक अध्यापकों की भर्ती में पद बढ़वाने की मांग को लेकर 12 दिन से धरना दे रहे अभ्यर्थियों ने गुरुवार को शिक्षा निदेशालय में सचिव बेसिक शिक्षा परिषद कार्यालय के बाहर आमरण अनशन शुरू कर दिया।
आमरण अनशन कर रहे विशिष्ट बीटीसी के प्रदेश अध्यक्ष जितेन्द्र प्रताप सिंह, बीटीसी 2012 बैच के शैलेश कुमार और विशिष्ट बीटीसी 2008 बैच के मनोज कुमार का कहना है कि सप्लीमेंटरी प्लान के तहत 16448 पद खाली हैं जिसे जोड़ा जाना चाहिए। क्योंकि 15 हजार की भर्ती 13,741 अभ्यर्थियों के लिए ही शुरू की गई थी लेकिन बार-बार आवेदन लेने और देरी के कारण आवेदकों की संख्या 45 हजार से अधिक हो गई है।
इससे पुराने बैच के अभ्यर्थियों को नुकसान हो रहा है। प्राइमरी और जूनियर में 40 हजार से अधिक पद खाली हैं और दो सत्रों से भर्ती लंबित है। विकास दूबे ने बताया कि एक प्रतिनिधिमंडल ने कमिश्नर राजन शुक्ल से मुलाकात कर ज्ञापन दिया।
null
Sponsored links :
ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Breaking News: सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC