अपूर्ण परीक्षा परिणाम पर बिफरे शिक्षामित्र , 16 मार्च की परिषदीय परीक्षा का पूर्ण बहिष्कार : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

जागरण संवाददाता, बहराइच : रविवार को कलेक्ट्रेट स्थित धरना स्थल पर तृतीय बैच के दो वर्षीय दूरस्थ शिक्षा विधि से बीटीसी प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके शिक्षामित्रों ने उप्र प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के प्रांतीय प्रवक्ता शिवश्याम मिश्र के नेतृत्व में बैठक हुई। अध्यक्षता नंद किशोर गौतम ने की।
1बैठक में तृतीय बैच के शिक्षामित्रों का चतुर्थ सेमेस्टर का परीक्षाफल अपूर्ण आने पर चिंता व्यक्त की गई। शिक्षामित्रों ने कहा कि डायट के लापरवाही के कारण जिले के शिक्षामित्रों का परीक्षा परिणाम अपूर्ण आया है। यदि इसी महीने में परीक्षाफल पूर्ण कर घोषित नहीं हुआ तो शिक्षामित्र सड़कों पर उतरने को विवश होंगे।
बैठक में अखिलेश कुमार, विनोद कुमार, अनिल कुमार मौर्य, जितेंद्र प्रसाद, महेंद्र त्रिपाठी, हीरालाल, ओमप्रकाश, प्रदीप कुमार सिंह, ममता देवी, जीत बहादुर, किरन देवी, सिद्ध कुमारी सहित अन्य मौजूद रहे।

लखनऊ में 16 को धरना देंगे शिक्षक1प्राथमिक शिक्षक संघ तेजवापुर ब्लॉक कार्यसमिति की बैठक बीआरसी पर हुई जिसकी अध्यक्षता कार्यवाहक अध्यक्ष भुवनेश्वर पाठक व संचालन कोषाध्यक्ष मृत्युंजय शुक्ल ने किया। बैठक में 16 मार्च को प्रदेशीय नेतृत्व के आह्वान पर लक्ष्मण मेला पार्क लखनऊ में धरना-प्रदर्शन की रणनीति तय की गई। नफीस अहमद ने कहा कि शिक्षकों से संपर्क कर अधिक भागीदारी की जाएगी। संयुक्त मंत्री अनिल सिंह ने न्याय पंचायतवार तैयारियों की समीक्षा की। उपाध्यक्ष जयसुखलाल मिश्र ने लक्ष्य को शत-प्रतिशत पूर्ण करने पर बल दिया। ब्लॉक से दो बसें तथा नौ छोटी गाड़ियों से लगभग दो सौ शिक्षकों के पहुंचने की योजना बनाई गई।
16 मार्च की परिषदीय परीक्षा का पूर्ण बहिष्कार कर सभी शिक्षक लखनऊ कूच करेंगे। बैठक में सुनील मिश्र, उदयशंकर, रजीउद्दीन, ज्ञानेंद्र पाल, वैशाली, यासमीन अंसारी आदि मौजूद रहे।कलेक्ट्रेट स्थित धरना स्थल पर बैठक को संबोधित करते उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के नंद किशोर गौतम|
बैठक कर बनाई आंदोलन की रणनीति
Sponsored links :
ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Breaking News: सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC