Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

परिषदीय वार्षिक परीक्षा 2015-16 के संम्बन्ध मे मुख्य बिन्दु : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

परिषदीय वार्षिक परीक्षा 2015-16 के संम्बन्ध मे मुख्य बिन्दु-
1- कक्षा एक की मौखिक परीक्षा होगी।
2- कक्षा 2 और तीन की 50% मौखिक 50% लिखित परीक्षा होगी।
3- कक्षा चार व पाँच की 30% मौखिक व 70% लिखित परीक्षा होगी।
4- कक्षा छः, सात एवं आठ की शत प्रतिशत लिखित परीक्षा होगी।
5-परीक्षा मे कापी, टेबूलेशन शीट, रिजल्ट कार्ड, धागा, सुई इत्यादि परीक्षा संम्बन्धित साम्रगी हेतु प्राथमिक स्तर पर ₹7.50 व जूनियर स्तर पर ₹15.00 प्रति बच्चा रख-रखाव विद्यालय प्रबन्ध समिति के खाते मे मिलेगा।

6- बच्चो को रोल नम्बर आबंटित होगा (छात्र उपस्थिति रजिस्टर में छात्र का क्रम संख्या ही रोल नंबर होगा) रोल नम्बर मे विद्यालय कोड कक्षा व बच्चे का रजिस्टर का नम्बर विद्यालय कोड आकस्मिक अवकाश के प्रारूप पर बी. ई.ओ. ने अाबंटित कर रखा है जैसे विद्यालय कोड किसी विद्यालय का 40 है और कक्षा पाँच का छात्र है एवं छात्र उपस्थित रजिस्टर मे रोल नम्बर 10 पर अंकित है तो उसका रोल नम्बर होगा-PS40-C5-10. यदि जूनियर है तो PS की जगह UPS हो जायेगा।

7- सिटिंग प्लान कक्षा कक्ष वार बना कर कक्षा के बाहर चिपकाना है बच्चाे को मिला कर बैठाना होगा। कक्षा-2 को कक्षा-3 के साथ और 4 को 5 के साथ, इसी तरह जूनियर मे भी।
8- कक्ष निरीक्षको की डियूटी व सिटिंग प्लान फाईल मे बना कर रखे यदि शिक्षक कम व कक्षा ज्यादा है तब कई कक्षाओ का कक्ष निरीक्षक एक को कर सकते है।
9- प्रश्न पत्र प्रत्येक दिन एक घंटा पहले संकुल के विद्यालय से मिलेगा।
10- प्रश्न पत्र एक अघ्यापक व दो SMC सदस्यो के सामने हस्ताक्षर कराने के बाद में ही खोला जायेगा।
11- परीक्षा की कापियाँ कक्षा 5 की संकुल पर व आठ की बीआरसी पर जाँची जायेगी।
12- परीक्षा मे 10-10 अंक की दो सत्र परीक्षा 30 अंक की अर्द्ध वार्षिक व 50 अंक की वार्षिक परीक्षा होगी जिन विषयो मे सत्र परीक्षा नही होती है उनकी अर्द्ध वार्षिक 50 अंक की होगी।
13- उत्तर पुस्तिका तीन माह तक सुरक्षित रखनी है।
रिजल्ट 30 मार्च को घोषित किया जाना है।
14-परीक्षा मे निरीक्षण पंजिका एवं अनुपस्थित छात्र पंजिका बनेगी।
15- बच्चो की कक्षा उन्नति रोकी नही जायेगी यानि किसी को फेल नही करना है।
16- बच्चो से पुरानी किताबे जमा करानी है।

Sponsored links :
ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Breaking News: सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

latest updates

latest updates

Random Posts