बड़ी ख़बर - तृतीय बैच के शिक्षा मित्रों ने मांगा समायोजन : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

जागरण संवाददाता, डुमरियागंज, सिद्धार्थनगर : आदर्श शिक्षा मित्र वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक रविवार को ब्लाक संसाधन केंद्र प्रांगण में आहूत हुई। जिसमें विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई।
मुख्य रूप से प्रशिक्षण प्राप्त तृतीय बैच के शिक्षा मित्रों को शिक्षक पद पर समायोजन की मांग सरकार से की गई।

बैठक में सर्वप्रथम शिक्षा मित्रों को बताया गया कि तृतीय बैच के शिक्षा मित्रों का परीक्षा परिणाम आ चुका है, परंतु अभी तक अंक पत्र डायट पर नहीं आ सका है, इसके लिए संगठन पूरी तरह प्रयासरत है।
उत्तीर्ण हो चुके शिक्षा मित्र जरा भी निराश न हो, उनके समायोजन को लेकर हर स्तर पर कोशिश जारी रहेगी। संगठन अध्यक्ष अमीरूल्लाह ने संबोधन के माध्यम से सरकार से अनुरोध किया कि चूंकि तृतीय बैच के शिक्षा मित्रों का परीक्षा परिणाम आ चुका है, इसलिए इनकी भी तत्काल समायोजन की व्यवस्था बनाई जाए। उपाध्यक्ष सुनील कुमार मिश्र ने कहा कि मांगों को लेकर संगठन चुप नहीं बैठेगा।
सरकार एवं विभाग के कार्यो का संपादन होगा, इसके बाद अगले महीने आंदोलन का बिगुल फूंका जाएगा। अन्य वक्ताओं ने संबोधन में संगठन की मजबूती पर चर्चा करते हुए सभी शिक्षा मित्रों से संघर्ष के लिए तैयार रहने हेतु आह्वान किया।

बैठक में अजीमुद्दीन, राम कुबेर, बुद्ध राम, काजी तौफीक अहमद, रमापति, सुशीला, रजनी, शीला, हेमलता, सुनीता, अखिलेश कुमार सहित दर्जनों की संख्या में शिक्षा मित्र उपस्थित रहे।
तृतीय बैच के शिक्षा मित्रों ने मांगा समायोजन
Sponsored links :
ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Breaking News: सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC