याची अभ्यर्थियों के नियुक्ति की संभावना : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

देवरिया: सर्वोच्च न्यायालय में राज्य सरकार द्वारा प्रस्तुत चार लाख पदों का ब्योरा एक रिकार्ड के रूप में मौजूद है, जो आने वाले समय में आरटीई के तहत याची बन चुके व नए याची बनने वाले अभ्यर्थियों के लिए संभावनाओं के द्वार खोलने वाली है।
तदर्थ शिक्षक के तौर पर सभी याची बन चुके अभ्यर्थियों की नियुक्ति की प्रबल संभावना है।1यह बातें उप्र टीईटी संघर्ष मोर्चा के पूर्व अध्यक्ष गौरीशंकर पाठक ने कही। वह रविवार को टाउनहाल परिसर में मोर्चा की बैठक को संबोधित कर रहे थे। सलाहकार रूपेश मिश्र ने कहा कि आप सभी अभ्यर्थी याची बनने की प्रक्रिया में शामिल होने की कोशिश करें, ताकि निकट भविष्य में सर्वोच्च न्यायालय में लंबित मुद्दों से लाभांवित हो सके।
सदस्य ज्ञानेंद्र गुप्ता ने कहा कि 24 फरवरी के आदेशानुसार स्वयं चिंतन कर आप सभी अभ्यर्थी याची बनने की पुरजोर कोशिश करें, ताकि तदर्थ शिक्षक के तौर पर नियुक्ति के लिए संघर्ष किया जा सके। बैठक की अध्यक्षता दीनानाथ जायसवाल व संचालन हरेंद्र पुरी ने किया। बैठक में प्रमुख रूप से जय विजय जायसवाल, सरस्वती राम त्रिपाठी, अमितेश त्रिपाठी, दुर्गेश गुप्ता, रामाश्रय प्रजापति, त्रिपुरेश तिवारी, लवकुश गुप्ता, वाजिद अली अंसारी, विपिन सिंह, शत्रुघ्न शर्मा, अभिमन्यु सिंह, दीपमाला सिंह, ओम प्रकाश यादव, पूनम राव, जनेश्वर कुमार यादव, लीना आदि मौजूद रहीं।

याची अभ्यर्थियों के नियुक्ति की संभावना
Sponsored links :
ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Breaking News: सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC