जैसा कि आप सभी अवगत हैं, आरटीई एसोसिएशन उ०प्र० व्दारा 10 अप्रैल को लखनऊ
प्रशासन से अनुमति लेकर धरना रखा गया था, सभी को एक मंच पर लाने
का प्रयास किया गया, किन्तु कुछ चयनितों ने राजनीतिक व आर्थिक स्वार्थ वश
आरटीई एसोसिएशन उ०प्र० के बैनर तले धरने का विरोध किया गया..
किन्तु फिर भी 10 अप्रैल को प्रदेश के कोने-कोने से आप समस्त साथी हजारों की संख्या में आए, और जिसकी गूंज सत्ता के गलियारों में पहुचाने में हम कामयाब हुए, धरना पूर्णत: सफल रहा. . 10 अप्रैल को हजारों की संख्या में धरने में आए हुए लोगों का हार्दिक स्वागत व अभिनंदन करता हूं व धन्यवाद प्रेषित करता हूं.. 10 अप्रैल को ही मा० बेसिक शिक्षा मंत्री अहमद हसन जी से मुलाकात हुई, उन्होंने धरना समाप्त कर पुन: 11 अप्रैल को अपने आवास पर 9 बजे सुबह मिलने को बुलाया, मैं अपनी पूरी टीम के साथ 24 फरवरी के आर्डर को लेकर मिला, पीयूष पांडे जी, मैंने व टीम ने मंत्री जी को तथ्यों से अवगत कराया, जिस पर उन्होंने तत्काल शाम 4 बजे बेसिक सचिव व डायरेक्टर की मीटिंग बुलायी.. और मीटिंग में 2011 टेट व 24 फरवरी के आदेश पर चर्चा हुई.. जिस पर मंत्री जी ने हमें आश्वासन दिया कि जल्द ही 24 फरवरी के आर्डर के अनुसार समस्त याचियों की नियुक्ति की जाएगी..
12 तारीख के धरने का मैंने समर्थन किया, धरने में सचिव ने वहीं कहा जो मंत्री जी ने मीटिंग में बोलने को कहा.. सचिव ने स्पष्ट इसलिए नहीं कहा क्यूंकि यह उनके अधिकार क्षेत्र में नहीं हैं.. यह अधिकार मा० बेसिक शिक्षा मंत्री, मा० मुख्यमंत्री, मा० नेता जी के हाथ में हैं... हम इसी क्रम में शीघ्र मुख्यमंत्री महोदय व राज्यपाल महोदय से मिलने जा रहे हैं...
बात करते हैं आज के बचपने (धरने) की..
प्रदेश की राजधानी में बिना अनुमति के 2. 70 लाख संख्या बल को मात्र् 100 लोग (लगभग) [सबूत नीचे फोटो हैं आज के धरने का, जूम करके गिनती करके देखिए क्या 100 मुंडी दिखाई देती हैं] में प्रदर्शित करके जो संदेश प्रदेश सरकार को दिया गया व निन्दनीय व निराशाजनक हैं... स्वार्थ के उपलों पर राजनीति की रोटी सेकी गयी.. इसका दोषी कौन????
समस्त टेट समुदाय विचार करें.. क्या अभी भी नेतृत्व चयनितों के हाथ में देना आप सभी का सही निर्णय हैं.. कही आप सब सम्मोहित तो नही हैं...
जाग जाओ अभी.. अगर मैंने संघर्ष करना बंद किया तो फिर कोई ईमानदारी से संघर्ष करने वाला नहीं मिलेगा..
फैसला आपके हाथ..
आपका
अरशद अली
प्रदेश अध्यक्ष
आरटीई एसोसिएशन उ०प्र०
Sponsored links :
ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Breaking News: सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC
किन्तु फिर भी 10 अप्रैल को प्रदेश के कोने-कोने से आप समस्त साथी हजारों की संख्या में आए, और जिसकी गूंज सत्ता के गलियारों में पहुचाने में हम कामयाब हुए, धरना पूर्णत: सफल रहा. . 10 अप्रैल को हजारों की संख्या में धरने में आए हुए लोगों का हार्दिक स्वागत व अभिनंदन करता हूं व धन्यवाद प्रेषित करता हूं.. 10 अप्रैल को ही मा० बेसिक शिक्षा मंत्री अहमद हसन जी से मुलाकात हुई, उन्होंने धरना समाप्त कर पुन: 11 अप्रैल को अपने आवास पर 9 बजे सुबह मिलने को बुलाया, मैं अपनी पूरी टीम के साथ 24 फरवरी के आर्डर को लेकर मिला, पीयूष पांडे जी, मैंने व टीम ने मंत्री जी को तथ्यों से अवगत कराया, जिस पर उन्होंने तत्काल शाम 4 बजे बेसिक सचिव व डायरेक्टर की मीटिंग बुलायी.. और मीटिंग में 2011 टेट व 24 फरवरी के आदेश पर चर्चा हुई.. जिस पर मंत्री जी ने हमें आश्वासन दिया कि जल्द ही 24 फरवरी के आर्डर के अनुसार समस्त याचियों की नियुक्ति की जाएगी..
12 तारीख के धरने का मैंने समर्थन किया, धरने में सचिव ने वहीं कहा जो मंत्री जी ने मीटिंग में बोलने को कहा.. सचिव ने स्पष्ट इसलिए नहीं कहा क्यूंकि यह उनके अधिकार क्षेत्र में नहीं हैं.. यह अधिकार मा० बेसिक शिक्षा मंत्री, मा० मुख्यमंत्री, मा० नेता जी के हाथ में हैं... हम इसी क्रम में शीघ्र मुख्यमंत्री महोदय व राज्यपाल महोदय से मिलने जा रहे हैं...
बात करते हैं आज के बचपने (धरने) की..
प्रदेश की राजधानी में बिना अनुमति के 2. 70 लाख संख्या बल को मात्र् 100 लोग (लगभग) [सबूत नीचे फोटो हैं आज के धरने का, जूम करके गिनती करके देखिए क्या 100 मुंडी दिखाई देती हैं] में प्रदर्शित करके जो संदेश प्रदेश सरकार को दिया गया व निन्दनीय व निराशाजनक हैं... स्वार्थ के उपलों पर राजनीति की रोटी सेकी गयी.. इसका दोषी कौन????
समस्त टेट समुदाय विचार करें.. क्या अभी भी नेतृत्व चयनितों के हाथ में देना आप सभी का सही निर्णय हैं.. कही आप सब सम्मोहित तो नही हैं...
जाग जाओ अभी.. अगर मैंने संघर्ष करना बंद किया तो फिर कोई ईमानदारी से संघर्ष करने वाला नहीं मिलेगा..
फैसला आपके हाथ..
आपका
अरशद अली
प्रदेश अध्यक्ष
आरटीई एसोसिएशन उ०प्र०
Sponsored links :
ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Breaking News: सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC