20 मई को होगा बीटीसी 2014 के प्रथम सेमेस्टर का पेपर, पेपर लीक होने के चलते रद्द हुआ था पेपर : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News, मिलेगा ज्यादा मानदेय

लखनऊ। बीते 25 अप्रैल को पेपर आउट होने के बाद निरस्त की गई बीटीसी प्रशिक्षण-2014 बैच के प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा अब 20 मई को आयोजित की जाएगी। इसके लिए परीक्षा केंद्रों का निर्धारण कर दिया गया है।
इस बार परीक्षा में ड्यूटी करने वाले केंद्र व्यवस्थापक से लेकर कक्ष निरीक्षकों तक सभी का मानदेय बढ़ा दिया गया है। इस संबंध में सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने परीक्षा संबंधी निर्देश भी जारी कर दिए हैं।यह परीक्षा 20 मई को तीन पाली में होगी। इसमें षष्टम प्रश्न पत्र (हिन्दी) सुबह 10 से 11 बजे तक प्रथम पाली, सप्तम प्रश्न पत्र (वैकल्पिक, संस्कृत, उर्दू) की परीक्षा दोपहर 12 से एक बजे तक (द्वितीय पाली) तथा अष्टम प्रश्न पत्र (कम्प्यूटर) की परीक्षा दोपहर दो बजे से तीन बजे तक (तीसरी पाली) में सम्पन्न होगी।प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा में कुल तीन प्रश्न पत्र होंगे जिसमें बहुविकल्पीय, अतिलघु उत्तरीय एवं लघु उत्तरीय प्रश्न होंगे। षष्टम, सप्तम तथा अष्टम प्रश्न पत्र 25 अंकों का होगा जिसकी अवधि एक घंटे होगी। प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर दो लिपिक एवं 2 परिचारक प्रति पाली लगाए जाएंगे। छात्रों की संख्या 300 से अधिक होने पर चार परिचारक तथा 500 से अधिक छात्र संख्या पर 6 परिचारक लगाए जाएंगे।
null

ये मिलेगा मानदेय: केंद्र व्यवस्थापक को पहले 300 रुपए मिलता था, अब प्रतिदिन 300 रुपए मिलेगा। कक्ष निरीक्षकों को 12 रुपए प्रति पाली से बढ़ाकर 36 रुपए प्रति पाली दिया जाएगा। अभी तक परीक्षा सहायक और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को ड्यूटी का मानदेय नहीं मिलता था। अब परीक्षा सहायक को 25 रुपए प्रति पाली तथा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को 20 रुपए प्रति पाली मानदेय मिलेगा।राजधानी में चार परीक्षा केंद्र बने: बीटीसी प्रशिक्षण 2014 बैच की परीक्षा का पेपर आउट होने केबाद अब पुन: परीक्षा 20 मई को होगी। इसलिए परीक्षा को शांतिपूर्वक निपटाने के निर्देश दिए गए हैं। राजधानी में परीक्षा के लिए चार केंद्र बनाए गए हैं। इनमें कालीचरण इंटर कॉलेज चौक, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज विकास नगर, एसडीएसएन पब्लिक इंटर कॉलेज गोमती नगर, इरम इंटर कॉलेज इंदिरा नगर शामिल हैं।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines