Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

वाह रे अखिलेश यादव साहब रोजगार मांगने पर लाठी ? 2017 में समाजवादी पार्टी जमींदोज : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

इलाहाबाद में अधिकारियों की तानाशाही उजागर, शांतिपूर्ण धरना दे रहे TET बेरोजगारों पर मुकदमा,
शिवकुमार पाठक पर भी दर्ज कराया मुकदमा , IAS, PCS के बच्चों को प्राइमरी स्कूलों में पढ़ाने का हुआ था आर्डर
हाईकोर्ट में शिवकुमार की याचिका पर हुआ था आदेश
वाह रे अखिलेश यादव साहब रोजगार मांगने पर लाठी?
कहीं ये बेरोजगार ही 2017 में समाजवादी पार्टी को जमींदोज न कर दें? ..
पुलिस की क्रूरता हुई तार तार टीईटी उत्तीर्ण भाईयों के शान्तिपूर्ण प्रदर्शन पर बेरहमी से लाठी चार्ज।
टेट वीर याचीयो पे शाम को समाजवादी अकललेस सरकार द्वारा बर्बरता पूर्वक लाठी चार्ज करना सपा सरकार के अंत का संकेत है
। इससे ज्यादा उम्मीद भी नहीं थी समाजवाद का चोला पहने असमाजवादी तत्वों से ।
अपील करता हूँ कि जितनी भी गिरफ्तारी हो उनकी जमानत के लिए आगे आएं ।। 2017 election में हर जुल्म का बदला लेने की ठान ले।
अखिलेश सरकार की एक और बड़ी उपलब्धि, बेरोज़गार शिक्षकों पर जम कर बरसाए डंडे, महिलाओं को भी नहीं छोड़ा, गेट बंद कर दौड़ा दौड़ा पीटा! घटना उस समय की है जब दो दिन से लगातार प्रदेश सरकार के खिलाफ अपनी मांगों को लेकर यह शिक्षक इलाहाबाद शिक्षा निदेशालय में शांतिपूर्ण धरना देकर अपनी नियुक्ति की मांग कर रहे थे।
भोजन की तैयारी कर रहे याचियों पर शिक्षा निदेशालय का गेट बंद करके किया निर्दयिता पूर्वक लाठीचार्ज, महिलाओं पर भी भांजे गए डंडे।
लाठीचार्ज करना अभ्यर्थियों के साथ घोर अपराध है। वो अपना हक़ मांग रहे थे: मारपीट की कुछ तस्वीरें आप तक।
Sponsored links :
ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Breaking News: सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

latest updates

latest updates