Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

अँधेर यू पी , चौपट राजा : लोकतांत्रिक व्यवस्था शर्मसार , अब हमारी दो ही माँगे ...............

अँधेर यू पी , चौपट राजा... कल का दिन यूपी में शिक्षित समुदाय के लिये काला दिवस रहा जबकि भारत के लोकतंत्र के प्राणसमान माननीय सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के अनुपालन को शांतिपूर्ण धरने पर बैठे हमारे शिक्षक साथियों पर निदेशालय का दरवाजा बँद करके पुलिस ने जिस निर्ममता से लाठियां बरसाईं की
लोकतांत्रिक व्यवस्था शर्मसार हो गयी जिसमें सैकड़ो महिला व पुरुष शिक्षकों को गम्भीर चोटें आईं , यूपी की समाजवादी सरकार का पतन निश्चित है क्योंकि जहाँ शासन निरंकुश और स्वंय में अराजक हो जाये उसका अंत शीघ्र ही हो जाता है ,
सभी अध्यापक बंधुओं से अपील है की सरकार के इस कुकृत्य को ख़त्म करते हुये सरकार को नेस्तनाबूत कर दें ,फिलहाल हम हर लाठी और चोट का बदला लेंगे ,
धरना सफल रहा , अब 9 मई की तैयारी में लग जायें पर इससे पूर्व गिरफ्तार साथियों की जमानत में जुट जायें ,मैं स्वंय सम्पर्क में हूँ और समग्र शक्ति से प्रयासरत हूँ !

अब हमारी दो ही माँगे हैं
1- 13 नामजद और हजारों अज्ञात नाम वाले शिक्षकों पर लगाये गये झूठे केस तुरंत वापस लेकर दोषी अधिकारियों को दंडित किया जाये !
2- सुप्रीम कोर्ट के आदेश का अनुपालन करते हुये समस्त टीईटी उत्तीर्ण को तुरंत नियुक्तिपत्र जारी किये जायें !
वरना सभी लोगों की सहमति से 9 की सुनवाई के बाद पुनः एक बार विधानसभा घिराव किया जायेगा , अन्याय और अधर्म ,भेदभाव के खिलाफ हम झुकेँगे नहीँ और हर टीईटी उत्तीर्ण को उसका हक मिलकर रहेगा ,आप मेरा साथ दीजिये ,मैं वादा करता हूँ की प्राणों की अंतिम श्वास रहने तक पीछे नहीँ हटुंगा ,बिना किसी आपसी मनमुटाव या छींटाकसी के संगठित होकर रणनीति बनाकर संघर्ष करना होगा क्योंकि वक्त की यही माँग है ,संगठित होकर इन अन्यायीयों को अब साफ करना ही हमारा एकलक्ष्य है और इनके समर्थन में भी जो आयेगा उन्हें भी तुरंत नेस्तनाबूत कर दें...
फिलहाल जमानत देखना है ,बाकी शाम को...


Sponsored links :
ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Breaking News: सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

latest updates

latest updates