कोई भी याची इलाहाबाद नहीं छोड़ेगा , नौकरी आपका हक , दिलाकर रहूंगा : अरशद अली प्रदेश अध्यक्ष आरटीई एसोसिएशन उ०प्र० : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

निदेशालय पर सरकार द्वारा कराई गयी बेरोजगार अध्यापको पर लाठी चार्ज की घोर निंदा करता हु।अब तो मन अब और अटल हो गया है अब तो नियुक्ति ले कर ही आनी है। धरना आमरण अनसन अनवरत चलता रहेगा।9 मई नजदीक है अतः सिर्फ नेता लोग ही सुप्रीम कोर्ट जाये बाकि याची धरना ऐसे ही नियुक्तियों तक चलने दे।
धरना ख़त्म नहीं होना चाहिए इतनी मुश्किल से तो सभी टेट बंधू एक होकर नियुक्ति मांगी जा रही है अब चाहे जो हो एक जगह से लाठी चार्ज करे तो दूसरे जगह जब तक नियुक्त न हो जय ।इट का जबाब पत्थर से देना है शासन को।जब तक नियुक्ति नहीं मिलेगा कोई भी याची इलाहाबाद नहीं छोड़ेगा।
डा० राम मनोहर लोहिया के अनुयायियों से ऐसी उम्मीद नहीं थी, निहत्थे बेरोजगार बीएड टेट साथियों पर निदेशालय का गेट बंद करके अंधेरे में लाठियां बरसाना अत्यंत ही निन्दनीय कृत्य हैं.. जलियांवाला कांड पुन: दोहराया गया, ये कैसा समाजवाद हैं सूबे के मुखिया जी??????

क्या यह लोकतंत्र की हत्या नहीं????
कहीं न कहीं हमारे प्रयास में कमी अवश्य हैं...
चोट खाए हुए समस्त भाई/बहनों के शरीर पर जो घाव हैं उसकी पीड़ा मेरे मन मस्तिष्क में घर कर गयी हैं... नैतिक जिम्मेदारी लेता हूं यह अप्रिय घटना नहीं घटित होनी चाहिए थी...
प्रशासन व्दारा किया गया कृत्य अशोभनीय व निन्दनीय हैं, दोषियों को किसी प्रकार से बख्शा नहीं जाएगा, लिखित कार्यवाही की जाएगी, तथा दोषियों को ‪#‎निलंबित‬ कराया जाएगा...
कल अपने ह्दय की पीड़ा को अंतिम बार सूबे के मुखिया के समक्ष रखूंगा , इसलिए नहीं कि मैं शासन से डरता हूं, बल्कि इसलिए कि 4 साल से हममें से कोई नहीं गया उनके समक्ष... शायद यहीं कारण हैं शिक्षामित्र समायोजन का, और हमारे तिरस्कार का.
मित्रों मैं कोई राजनीति नहीं कर रहा, हमेशा से उद्देश्य रहा हैं कि सत्य के पथ पर चलूं और न्याय के लिए लडूं...
मित्रों एक बात सदैव याद रखिए.. हवाओं के विपरीत चलना समझदारी नहीं... हम हर उस रास्ते को अपनायेंगे जिससे हम सबको नौकरी मिल सके...
आज हुआ ‪#‎लाठीचार्ज‬ हमारे हौसलों को नहीं तोड़ पाया हैं...
हम फिर पूरी ताकत से सरकार की रातों की नींद हराम कर देंगे.. हमें नियुक्ति इसी माह में चाहिए, चाहे परिणाम जो भी हो।
कल की भेंट/याचना के बाद यदि कुछ सकारात्मक नहीं मिलता तो सीधे लखनऊ विधानसभा कूच करूंगा और वादा करता हूं कि यदि # लाठीचार्ज हुआ तो पहली लाठी मैं खाऊंगा.... 9 मई के पश्चात भीषण संग्राम होगा, तब तक इलाहाबाद धरना अनवरत चलेगा.. दुनिया की कोई ताकत हमसे हमारा अधिकार छीन नहीं सकती... लोकतंत्र हैं, हमें अपनी बात कहने की आजादी हैं...
सरकार से यही कहना हैं कि ये दमनकारी नीति हमें हमारे इरादों से नहीं डिगा सकती, हम नौकरी तो सुप्रीम कोर्ट से ले लेंगे, किन्तु यदि अंतिम आदेश से पूर्व आप हमें नियुक्ति दे देते हैं तो ठीक हैं अन्यथा आपकी दुर्गति बनने से कोई नहीं रोक सकता...
आंखों में आंसू हैं अपने भाई/बहनों के लिए, जो आज सरकार की दमनकारी नीति का शिकार हुई..दोस्तों आप सभी के शरीर पर पड़ी एक-एक लाठी का सूद सहित हिसाब लिया जाएगा...
नौकरी आपका हक हूं, दिलाकर रहूंगा।
प्रदेश सरकार हमारी मांगों को न मानकर जाट आंदोलन का रूप न लेने दें.. अन्यथा हम भी लाठी लेकर आऐंगे और लाठी के बदले लाठी देंगे... क्यूंकि बहुत हुआ.. अगली बार लाठीचार्ज का बदला हुआ स्वरूप मिलेगा राज्य सरकार को.. लाठी चलाने का बहुत शौक हैं न.. अब खेलेंगे हम डांडिया सरकार तुमसे.. खुली नंगी ‪#‎चेतावनी‬
_________@अरशद अली
प्रदेश अध्यक्ष
आरटीई एसोसिएशन उ०प्र०
Sponsored links :
ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Breaking News: सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC