Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

UPTET : एक भी धारा साबित हुई तो सरकारी नौकरी नहीं : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

UPTET: एक भी धारा साबित हुई तो सरकारी नौकरी नहीं

बीएड वाले शांतिपूर्वक बैठे थे । 144 नहीं लगा था । तो लाठीचार्ज नहीं होना चाहिए था । वही sm अराजकता फैला रहे थे । तोड़ फोड़ कर रहे थे । स्कूल बंद करा रहे थे । मार पीट कर रहे थे । यहाँ तक की छोटे छोटे बच्चो को उठा कर फैक रहे थे । तब sm पर लाठीचार्ज क्यों नहीं किया गया । जबकि वो हाई कोर्ट के ही आदेश का विरोध कर रहे थे ।
गलत दोनों ही है । पर एक तरफ gov sm का गलत बात पर साथ देती है । वही दूसरी और बीएड का दमन करती है । अरे वो तो छोड़ो जो btc सही है उनका भी दमन करती है । यह दोहरा चरित्र और रवैया गलत है । गुस्सा इस अन्याय पूर्ण और पक्षपाती व्यवहार पर है ।
माना बीएड भी गलत है । पर किसी निरीह को इतना भी क्या मारना की जान चली जाये । बिना दोष सिद्ध हुए किसी की जान लेने का अधिकार तो शासन के पास भी नहीं है ।
यह षड्यंत्र के तहत किया गया पोलिटिकल मर्डर ही है ।
अपनी बात शांतिपूर्वक रखना चाहे वाजिब हो या नहीं ....संविधान प्रदत मूल अधिकार ही है ।
null
Sponsored links :
ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Breaking News: सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

latest updates

latest updates