Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

यूनिफार्म डकार गए शिक्षक, तीन निलंबित : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

जागरण संवाददाता,मुरादाबाद : बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में यूनिफार्म वितरण में गोलमाल पकड़ा गया है। बजट मिलने के बाद शिक्षक बच्चों की यूनिफार्म का पैसा डकार गए। छात्र-छात्राओं के सापेक्ष सभी को यूनिफार्म नहीं बांटी गई।
बीएसए मुन्ने अली ने डीएम जुहैर बिन सगीर के निर्देश पर तीन प्रधानाध्यापकों को निलंबित किया है। जबकि छह को प्रतिकूल प्रवृष्टि समेत 11 शिक्षकों का तीन दिन का वेतन काटा गया है। जांच में पता चला है कि कुल 91 बच्चों को यूनिफार्म नहीं बांटी गई। एक बच्चे को 400 रुपये में दो जोड़ी यूनिफार्म दी जाती है। इस हिसाब से 36,400 रुपये का घपला यूनिफार्म वितरण में पाया गया है।
शिक्षा का अधिकार (आरटीई) अधिनियम 2009 के तहत के तहत बच्चों को निशुल्क शिक्षा के साथ-साथ यूनिफार्म और किताबों का वितरण भी अनिवार्य है। शासनादेश मिलने पर पिछले दिनों कमेटी गठित करके स्कूलों की जांच कराई गई, जिसमें जिले के 14 विद्यालयों में घपला मिला। छजलैट ब्लाक के प्राइमरी विद्यालय बैरमपुर में 84 छात्र-छात्राएं हैं लेकिन इनमें 68 को ही यूनिफार्म बांटी गई 14 की धनराशि हजम कर ली गई। जांच में दोषी पाए जाने पर प्रधानाध्यापिका नीतू कुमारी को निलंबित किया गया है। छजलैट में ही प्राथमिक विद्यालय बीबीपुर में 170 बच्चों में 140 को ही यूनिफार्म बांटी गई और 30 की धनराशि गोल करने पर बिंदू तोमर को निलंबित किया गया है। प्राइमरी विद्यालय नगलिया मशकूला में 233 बच्चों में से 47 को यूनिफार्म नहीं बांटी। परिषदीय विद्यालयों में पंजीकृत बच्चों के हिसाब से बजट जारी किया गया था। इसमें दोषी पाए जाने पर प्रधानाध्यापक सत्यदेव सिंह निलंबित किए गए हैं। यूनिफार्म में गड़बड़ी के साथ-साथ स्कूल बंद मिलने पर प्राइमरी विद्यालय समाथल की प्रधनाध्यपिका शालिनी सिंह, सहायक अध्यापक मुकेश कुमार, कपिल कुमार व समाथल के ही जूनियर हाई स्कूल के प्रधानाध्यापक अफजल हुसैन को प्रतिकूल प्रवृष्टि देने के साथ तीन दिन का वेतन काटा है। इन पर यूनिफार्म में गड़बड़ी के साथ-साथ समय से पहले स्कूल बंद करने का भी मामला जांच में सामने आया है। जूनियर हाईस्कूल महलकपुर माफी के प्रधानाध्यापक अनिल कुमार, प्राइमरी विद्यालय त्रिलोकपुर मुरादाबाद ब्लाक में सहायक अध्यापक संग्राम सिंह, इसी विद्यालय की सहायक अध्यापिका सुम्बुल फात्मा, जूनियर हाईस्कूल मोहब्बतपुर के सहायक अध्यापक श्याम शर्मा अनुपस्थित पाए गए। इन पांच शिक्षकों का तीन दिन का वेतन काटा गया है।
Sponsored links :
ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Breaking News: सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

latest updates

latest updates