Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

UPTET 72825 के विरुद्ध आक्रामक होना अति आवश्यक : शिक्षामित्र संघ रखेगा कोर्ट के सामने 72825 की कमियां : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

UPTET 72825 के विरुद्ध आक्रामक होना अति आवश्यक: शिक्षामित्र संघ उत्तर प्रदेश
सभी संगठन एवं सक्रिय टीमों के साथी कृपया ध्यान दें......आप सभी से पूर्व में भी आग्रहपूर्वक निवेदन कर चूका हूँ कि 72825 के विरुद्ध आक्रामक होना अति आवश्यक है।

अतः 72825 के खिलाफ कुछ बिन्दुओ पर हम कोर्ट जाना चाहिए। क्योंकि जब तक हम कोर्ट के सामने 72825 की कमिया नहीं रखेंगे तो उनके खिलाफ कोई निर्णय कैसे आएगा।
अब तक के घटनाक्रम में महत्वपूर्ण यह है की 72825 के खिलाफ न तो संगठन ने न ही अन्य किसी सक्रीय टीम ने कोई भी एस एल पी या आई ए नहीं डाली है केवल अब तक अपना बचाव किया है। यहाँ 72825 के कुछ वास्तविक तथ्य कुछ बिंदु आपके समक्ष रख रहा हूँ विचार अवश्य कीजिये -

1- बेसिक शिक्षा विभाग के इतिहास में यह पहली भर्ती है जिसका नियुक्ति का आधार हाईस्कूल, इण्टर, स्नातक,और बी टी सी अथवा विशिष्ट बी टी सी की दशा में बी एड़  ना होकर केवल टी ई टी था।अर्थात पहली बार बेस ऑफ़ सिलेक्शन अकादमिक न होकर मात्र टी ई टी है।  

आप कहेंगे इसमें नया क्या है...
ज़रा दिमाग की बत्ती जलाइए... और सोचिये कि नियुक्ति  के बाद बेसिक शिक्षा विभाग में एक अध्यापक को सैलरी कब मिलती थी? जब उसका सत्यापन हो जाता था।अर्थात उन प्रमाण पत्रो का सत्यापन जिसके आधार पर ( हाईस्कूल, इण्टर, स्नातक,और बी टी सी अथवा विशिष्ट बी टी सी की दशा में बी एड़) वो नियुक्त हुआ ।
अब जबकि नियुक्ति का आधार ही टी ई टी है विभाग कैसे बिना टी ई टी के सत्यापन कराये इनका वेतन भुगतान किस आधार पर करा सकता है।

विशेष यह है कि कोर्ट ने भी केवल पात्र लोगो को नियुक्ति का आदेश किया था। अब इस भर्ती में वो बन्धु जिनका टी ई टी का सत्यापन नहीं हुआ है क्या वो वास्तव में नियुक्ति के पात्र है।यह एक यक्ष प्रश्न है।

और ऐसे लोगो को वेतन भुगतान कर कोई भी अधिकारी सरकारी धन को जानबूझकर गलत तरीके से दुरूपयोग नहीं करना चाहेगा।  इसलिये अपने अपने जिला  बेसिक शिक्षा अधिकारियों से इस सम्बन्ध में बात करें और इस बिंदु को लेकर अपने हितों हेतु कोर्ट में अपनी बात आक्रामक रूप से रखिये,और 72825 को धूल चटाने में सहयोग करें।    

सस्ते लोग इस पोस्ट से दूर रहे। और ईमानदार लोग इन फर्जी टेटुओ को इनकी तेहरवी तक पहुंचाने में सहयोग करेंगे। ऐसा मुझे विश्वास है।

आपका एक कर्मठ शिक्षामित्र
उदयवीर सिंह

Sponsored links :
ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Breaking News: सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

latest updates

latest updates