Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

शिक्षकों ने बीएसए को सौंपा मांगपत्र : पदोन्नति और शिक्षामित्रों के पद रहे सुरक्षित : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

शिक्षकों ने बीएसए को सौंपा मांगपत्र: पदोन्नति और शिक्षामित्रों के पद रहे सुरक्षित
अंबेडकरनगर : शिक्षक और शिक्षामित्रों की समस्याओं के समाधान के लिए प्राथमिक शिक्षामित्र संघ और प्राथमिक शिक्षक संघ ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जेएन सिंह से मुलाकात कर मांग पत्र सौंपा। इसमें शिक्षकों की पदोन्नति शीघ्र किए जाने के अलावा शिक्षामित्रों पदों को सुरक्षित रखने को कहा गया।
विद्यालयों में एमडीएम के संचालन के लिए कन्वर्जन कास्ट का भुगतान तथा छात्रों की पढ़ाई सुचारु किए जाने के लिए अविलंब पुस्तक उपलब्ध कराने की संगठनों ने मांग की।1शिक्षामित्र संघ के जिलाध्यक्ष केके दुबे के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने बीएसए से जनपद में समायोजन से वंचित शिक्षामित्रों के सापेक्ष जनपद में रिक्त पदों से संघ को अवगत कराया जाए। इसके अलावा 415 अवशेष शिक्षामित्रों का पद भी सुरक्षित किया जाना चाहिए। शिक्षामित्रों के मार्च व अप्रैल माह का मानदेय शीघ्र दिलाने, समायोजित शिक्षामित्र शिक्षकों की सेवा पुस्तिका बनवाए जाने के लिए ब्लाक संसाधन केंद्रों पर शिविर लगाने की मांग हुई। इसके अलावा समायोजित शिक्षामित्रों की हो चुकी मृत्यु पर आश्रितों को सेवा में लिए जाने को ज्ञापन दिया। प्रतिनिधिमंडल में राम सुभग वर्मा, सत्येंद्र पांडेय, विजय दीप, हिमांशू भूषण तिवारी, अरुण प्रताप सिंह, संजय शर्मा, विजय शंकर वर्मा, विजय कुमार मौर्य, विजय कुमार गोस्वामी, गीता यादव व दिलीप कुमार शामिल रहे।1प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष मानिकचंद्र चौधरी के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने शिक्षकों के पदोन्नति की प्रक्रिया शीघ्र पूरा करने की मांग की। बताया गया कि मंडल के सभी जिलों में वर्ष 2009 बैच के शिक्षकों की पदोन्नति पहले ही हो चुकी है। ऐसे में जिले में काउंसिलिंग की तिथि अविलंब घोषित होनी चाहिए। विशिष्ट बीटीसी के तहत 72 हजार भर्ती प्रक्रिया में चयनित शिक्षकों का सत्यापन पूरा होने की दशा में वेतन भुगतान शुरू करने को संगठन ने कहा। इसके अलावा उच्च प्राथमिक विद्यालयों में 29 हजार भर्ती के शिक्षकों को भी वेतन नहीं मिलने की समस्या उठाते हुए बीएसए से त्वरित निदान की मांग की। शिक्षकों ने महंगाई भत्ते का एरियर और बोनस दिलाने की मांग की है। प्रतिनिधिमंडल में सतन कुमार व राजेश कुमार यादव शामिल रहे।
http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/null
Sponsored links :
ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Breaking News: सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

latest updates

latest updates