LUCKNOW: प्रदेश के राजकीय माध्यमिक स्कूलों में शिक्षक भर्ती के लिए चल रही एलटी ग्रेड भर्ती प्रक्रिया की धीमी रफ्तार पर डायरेक्टर ने सख्त नाराजगी जाहिर की हैं। इतना ही नहीं इस मामले में सामने आए फर्जीवाड़े पर भी कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं।
- ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
- Big Breaking News : शिक्षा विभाग , याची , सुप्रीमकोर्ट , शिक्षामित्र केस , 72,825 शिक्षक भर्ती
व्यक्तिगत तौर पर दर्ज होगी एफआईआर
राजकीय विद्यालयों में 6646 खादी पदों पर एलटी शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू की गई थी। इसमें भर्ती मेरिट के आधार पर होनी थी, लिहाजा बड़ी संख्या में कैंडीडेट्स ने यूजी व बीएड की फर्जी डिग्री एवं डॉक्यूमेंट्स लगा दिए थे। मेरिट सूची में चयन के बाद जब इन डॉक्यूमेंट्स के वेरीफिकेशन कराया गया तो इन फर्जी डॉक्यूमेंट्स का खुलासा हुआ। इस पर शासन ने ऐसे कैंडीडेट्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के आदेश जारी किए थे। लखनऊ में तत्कालीन संयुक्त शिक्षा निदेशक सुत्ता सिंह ने 123 फर्जी कैंडीडेट्स के खिलाफ वजीरगंज थाने में मामला दर्ज करा दी।
उसके बाद और भी फर्जी प्रमाण पत्र लगाने वालों का खुलासा हुआ, उसकी सूची भी तैयार की गई। लेकिन तब से यह मामला पूरी तरह से ठंडे बस्ते में डाल दिया गया था। बीते मंथ माध्यमिक शिक्षा निदेशालय में हुई जेडी व डीडीआर की समीक्षा बैठक के बाद माध्यमिक शिक्षा निदेशक अमर नाथ वर्मा ने ऐसे कैंडीडेट्स के खिलाफ व्यक्तिगत तौर पर एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं। साथ ही ऐसा सभी कैंडीडेट्स के आवेदनों को पूरी तरह से रद्द करने के आदेश भी जारी किए गए हैं।
उसके बाद और भी फर्जी प्रमाण पत्र लगाने वालों का खुलासा हुआ, उसकी सूची भी तैयार की गई। लेकिन तब से यह मामला पूरी तरह से ठंडे बस्ते में डाल दिया गया था। बीते मंथ माध्यमिक शिक्षा निदेशालय में हुई जेडी व डीडीआर की समीक्षा बैठक के बाद माध्यमिक शिक्षा निदेशक अमर नाथ वर्मा ने ऐसे कैंडीडेट्स के खिलाफ व्यक्तिगत तौर पर एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं। साथ ही ऐसा सभी कैंडीडेट्स के आवेदनों को पूरी तरह से रद्द करने के आदेश भी जारी किए गए हैं।
अभी तक 1811 की हो सकी नियुक्ति
एलटी ग्रेड में कुल 6646 पदों पर भर्ती होनी है, लेकिन अब तक 1811 की नियुक्ति हो सकी है। जिस पर डायरेक्टर ने नाराजगी जाहिर की है। सूत्रों का कहना है कि डायरेक्टर खासकर लखनऊ की पूर्व जेडी रहे सुत्ता सिंह पर नाराज दिखे। उनका कहना था जब उनको खुद व्यक्तिगत तौर पर यूनिवर्सिटी जाकर वेरीफिकेशन कराने का ऑर्डर था। तभी इस प्रक्रिया में इतना समय कैसे लग गया। हालांकि लखनऊ सहित कई मंडल के मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशकों ने बताया कि यूनिवर्सिटी से डॉक्यूमेंट्स के वेरीफिकेशन नहीं उपलब्ध होने से ऐसी स्थिति उत्पन्न हो रही। माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने निर्देश जारी किए हैं कि जिन कैंडीडेट्स के वेरीफिकेशन प्राप्त हो चुके हैं, उन्हें तत्काल नियुक्ति पत्र जारी कर दिए जाएं.
पूर्व जेडी ने एफआईआर दर्ज कराई है, इसकी कोई जानकारी मेरे पास नहीं है। मैने सौ कैंडीडेट्स का वेरीफिकेशन कराया है, जिसकी रिपोर्ट मुझे प्राप्त हो चुकी है। रिपोर्ट देखकर आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। फर्जी रिपोर्ट पर कार्रवाई होगी।
दीप चंद्र, संयुक्त शिक्षा निदेशक लखनऊ
Important News Posts : - चयनित अभ्यर्थियों की सूची के लिए सप्ताह भर और इंतजार
- हेडमास्टर नहीं बनना चाहते परिषदीय विद्यालय के शिक्षक
- 72825 की नियुक्ति समाप्ति की ओर , अगली सुनवाई में याद आ जाएगी नानी : गाजी इमाम आला
- समायोजन के सम्बन्ध में सचिव बेसिक शिक्षा परिषद से की गई बर्ता : गाजी इमाम आला
- केस 27 जुलाई को ही फिक्स , जिसमे टीचर्स मेटर और शिक्षा मित्र मेटर दोनों साथ : हिमान्शु राणा
- समस्त कनेक्टेड टीचर्स मेटर और शिक्षा मित्र मेटर 27 जुलाई 2016 को ही : हिमान्शु राणा
- समायोजन के सम्बन्ध में सचिव बेसिक शिक्षा परिषद से दिनांक 09/06/2016 को की गई वर्ता
- इतना तो तय है कि शिक्षामित्रो के मामले की सुनवाई 11जुलाई को
- 7वां वेतन आयोग : क्लिक करते ही पता चल जाएगा कि कितनी बढ़ेेगी सैलरी! : 7th Pay Commission Pay Scale Calculator
- शिक्षकों के जिलों के अंदर तबादले-समायोजन शुरू, नीति जारी
- शीघ्र ही गूंजेंगी पूरे देश में बीएड बेरोजगारों की समस्या : अरशद अली
- UP Election 2017 : इन कारणों से सपा सरकार हो सकती हैं सत्ता से दूर
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
0 Comments