Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

16 हजार 448 शिक्षक भर्ती : काउंसि¨लग की जद्दोजेहद के बाद सूची जारी

जागरण संवाददाता, एटा : परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में 16 हजार 448 शिक्षक भर्ती प्रक्रिया के तहत काउंसि¨लग की जद्दोजेहद के बाद विभाग ने चयनित अभ्यर्थियों की सूची जारी की है।
जिसके तहत जनपद में 280 सहायक अध्यापकों की जल्द ही नियुक्ति कर दी जाएगी। सूची से वंचित रहे अभ्यर्थियों के जमा किए गए अभिलेख सोमवार को दोपहर बाद उन्हें वापस किए जाएंगे।

भर्ती प्रक्रिया के तहत जनपद को 280 पदों पर सहायक अध्यापकों की नियुक्ति के निर्देश मिले थे। जिसके तहत 552 अभ्यर्थियों ने अपनी काउंसि¨लग कराई। जिसके बाद विभाग द्वारा पात्रता के आधार पर चयनित अभ्यर्थियों की सूची को रविवार शाम अंतिम रूप दिया गया। जिसके तहत 280 अभ्यर्थियों का चयन कर सूची भी संकुल भवन पर चस्पा करा दी गई। फाइनल हुई सूची के अनुरूप कट ऑफ मेरिट भी अंकों व जन्मतिथि के आधार पर जारी की गई है। जिसके तहत सामान्य वर्ग में कट ऑफ 70.18 व जन्मतिथि 16 जून 1990 रही है। अनुसूचित जाति 65.27 व 12 मार्च 1989, पिछड़ा वर्ग 68.61 व 18 मई 1992 की कट ऑफ तय की गई है। श्रवणहास 65.24, चलन क्रिया बाधित 66.66, ²ष्टि बाधित 63.68, स्वतंत्रता सेनानी आश्रित 66.52 तथा भूतपूर्व सैनिक श्रेणी के तहत कट ऑफ 55.57 रही है। बीएसए एसएस यादव ने बताया है कि कट ऑफ अनंतिम है जो क्षैतिज आरक्षण के तहत रिक्त पदों के सापेक्ष अभ्यर्थी 24 अगस्त को होने वाली काउंसि¨लग में यदि आते हैं तो स्वत: ही उसी वर्ग में समायोजित कर परिवर्तित हो जाएगी। उन्होंने कट ऑफ मेरिट से भिन्न अभ्यर्थियों को अवगत कराया है कि वह सोमवार को दोपहर 1 बजे से अपने मूल अभिलेख कार्यालय से प्राप्त कर सकते हैं।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates