तीन साल में ही सहायक शिक्षकों का प्रमोशन, बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक शिक्षकों के लिए खुशखबरी, शिक्षकों को पदोन्नत करने का आदेश हुआ जारी

बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक शिक्षकों के लिए खुशखबरी है। अब तीन साल की सेवा पूरी करने पर ही शिक्षकों को प्रमोशन मिलेगा। ऐसे शिक्षकों को पदोन्नत करने का आदेश जारी कर दिया गया है।
जिलों में प्रमोशन प्रक्रिया हर हाल में 10 अक्टूबर तक पूरी करने को बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दे दिया गया है। 1परिषदीय विद्यालयों में कुछ साल पहले तक पदोन्नति पाने के लिए शिक्षकों को आंदोलन प्रदर्शन करना पड़ता था। उसके बाद भी लंबी सेवा वाले अध्यापकों को ही प्रमोशन मिल पाता था। इधर के वर्षो में परिषद ने एक के बाद एक आदेश जारी करके सालों से अटके प्रमोशन पूरे कराए हैं।
1इसी प्रक्रिया को और तेज करते हुए अब महज तीन साल की सेवा पूरी करने वाले शिक्षकों को पदोन्नति दिया जाना है। उल्लेखनीय है कि परिषद के प्राथमिक विद्यालय के सहायक अध्यापक या अध्यापिका को पदोन्नति में प्राथमिक विद्यालय का प्रधानाध्यापक या फिर उच्च प्राथमिक विद्यालय का सहायक अध्यापक बनाया जाता है। 1परिषद सचिव संजय सिन्हा ने बेसिक शिक्षा अधिकारियों को आदेश दिया है कि उनके जिले में जिन शिक्षकों की सेवा तीन पूरी हो चुकी है उनका तत्काल प्रमोशन किया जाए। 1पदोन्नति की कार्यवाही उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा सेवा नियमावली 1981 (अद्यतन संशोधन) में निहित व्यवस्था के अनुसार होनी है। उन्होंने आदेश में यह भी कहा है कि चयन समिति के माध्यम से 10 अक्टूबर तक पदोन्नति की कार्यवाही पूरी कर ली जाए।
हर जिले से 12 अक्टूबर तक पदोन्नत शिक्षकों की सूची परिषद मुख्यालय पर भेजने का निर्देश हुआ है। परिषद ने इसके पहले 15 जुलाई को भी शिक्षकों की पदोन्नति करने का आदेश जारी किया था, जिसके अनुपालन में अब तक जिलों में प्रमोशन प्रक्रिया चल रही है। नए आदेश से युवा शिक्षक खासे गदगद हैं।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines