आज जूनियर की हियरिंग का अहम मोड़ , टेट विजयी होके निकलेगा ,बाकी सब ईश्वर के हाथ मे

आज जूनियर की हियरिंग का अहम मोड़ है ,सरकार ने टेट 2011के योग्य लोगों को दर्नीकार करते हुए कोर्ट के आदेशों की अवहेलना करते हुए ये भर्ती की थी ये एक प्रकार का पाप का घड़ा था जो भर गया था ,कल की
हियरिंग से ये साबित हो गया की अकेडमिक से तो ये भर्ती नहीँ होगी सबसे बड़ी बात की ये जज की सोच है जो कल साफ दिखी करीब तीन मौके पर जज साहब ने टेट को बेस्ट माना ,अकेडमिक हियरिंग से भागना चाहता है उसे लगता है की समय के साथ तनख्वाह लेते रहने से नौकरी पर मानवता के नाम पर रहम हो जाती है ,पर कल कोर्ट ने इसे भी नहीँ माना और कहा की हियरिंग आज भी होगी ,मित्रों यदि आज, कल की तरह क्रास प्रश्नोत्तरी पर खरे जी भारी पड़े तो अकेडमिक का वही हाल होगा जो शिक्षा मित्रों का हूआ था और टेट विजयी होके निकलेगा ,बाकी सब ईश्वर के हाथ मे है ।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines