Breaking News

UPTET-2016 ADMIT CARD: कल से मिलेगा टीईटी 2016 का एडमिट कार्ड

इलाहाबाद : उत्तर प्रदेश की शिक्षक पात्रता परीक्षा यानी टीईटी 2016 का एडमिट सात दिसंबर से मिलेगा।
परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव नीना श्रीवास्तव ने अभ्यर्थियों से कहा कि प्रवेश पत्र वेबसाइट के माध्यम से डाउनलोड करना होगा, किसी अन्य माध्यम से उसे भेजा नहीं जाएगा।
परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव टीईटी 2016 की परीक्षा इस बार 19 दिसंबर को करा रही हैं। सुबह 10 से 12:30 बजे तक उच्च प्राथमिक स्तर यानी कक्षा छह से आठ का इम्तिहान होगा, उसी दिन मध्यान्ह बाद 2.30 से 5 बजे तक प्राथमिक स्तर यानी कक्षा एक से लेकर पांच तक की परीक्षा कराई जाएगी। इसमें शामिल होने वाले जिन अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था वह कई दिनों से एडमिट कार्ड जारी होने की राह देख रहे थे, लेकिन परीक्षा केंद्रों का विवरण दर्ज करने में विलंब हो रहा था।
अब एनआइसी ने परीक्षा नियामक को अवगत कराया है कि सात दिसंबर को अपरान्ह बाद से अभ्यर्थी एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। और तय औपचारिकताएं पूरी करने के बाद प्रवेश पत्र मिल जाएगा।कल से मिलेगा टीईटी 2016 का एडमिट कार्ड

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines