इविवि में शिक्षकों के 517 पदों पर होगी भर्ती

इलाहाबाद : इलाहाबाद विश्वविद्यालय में शिक्षकों की भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया मंगलवार से शुरू हो गई। असिस्टेंट प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और प्रोफेसर पदों के 517 पदों के लिए 12 मई तक आवेदनपत्र स्वीकार्य किए जाएंगे।
इसमें एसोसिएट प्रोफेसर के 147, सहायक प्रोफेसर के 303 और प्रोफेसर के 67 पदों पर भर्ती होनी है। आवेदकों को ऑफलाइन आवेदनपत्रों की साफ्ट कापी विश्वविद्यालय को अनिवार्य रूप से ईमेल करनी होगी।
इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय में नए सिरे से शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया के आवेदन मंगलवार से शुरू हुए। शिक्षक भर्ती प्रकोष्ठ की ओर से विस्तृत अधिसूचना जारी कर दी गई है। विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर इसका संक्षिप्त विवरण जारी कर दिया गया है। गत वर्ष विभिन्न सेंटरों, विभागों में सहायक आचार्य, एसोसिएट प्रोफेसर एवं प्रोफेसर के 290 पदों के लिए आवेदपत्र मांगे गए थे। इसी विज्ञापन के परिप्रेक्ष्य गत वर्ष सितंबर में तीन सेंटरों में भर्ती प्रक्रिया पूरी भी कर ली गई थी। इसमें सीबीसीएस, भू विज्ञान, ओशनिक साइंसेज के साक्षात्कार हुए और कुछ शिक्षकों की नियुक्ति हुई। इसी बीच रोस्टर विवाद छिड़ा, मामला न्यायालय में चला गया। समीक्षा के बाद कमेटी की अनुशंसा पर पदों के पुन: विज्ञापित करने की बात की गई। विश्वविद्यालय द्वारा सभी गलतियां सुधारने के बाद पुन: विज्ञापित किया गया है। न्यायालय के आदेश पर भर्ती प्रक्रिया बीच में रोकने की बात कही गई थी। आरक्षण रोस्टर में संशोधन के बाद भर्ती प्रक्रिया को प्रक्रिया हरी झंडी मिल गई थी। हालांकि आशंका के विपरीत ऑनलाइन प्रक्रिया के तहत आवेदनपत्र नहीं मांगे गए। अभ्यर्थियों को ऑफलाइन आवेदन करना होगा। एमएस वर्ड फार्मेट में इसकी कॉपी विश्वविद्यालय को अनिवार्य रूप से ईमेल करनी होगी। गौरतलब है कि कुलपति प्रो.रतन लाल हांगलू ने अपनी नियुक्ति के बाद ही शिक्षकों की कमी को दूर करने के लिए प्रभावशाली कदम उठाया था। गत वर्ष अपनी नियुक्ति के दूसरे महीने ही शिक्षक भर्ती के लिए विस्तृत विज्ञापन जारी कर दिया था। उम्मीद थी कि सभी नियुक्तियां सत्र की शुरूआत में ही पूरी कर ली जाएंगी लेकिन आरक्षण रोस्टर के कारण भर्ती प्रक्रिया में विवाद पैदा हो गया था। अब आरक्षण रोस्टर के अनुरूप शिक्षकों की भर्ती का विज्ञापन जारी किया गया है।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines