SUPREME COURT : सहायक शिक्षक नियुक्ति में TET प्राप्तांक को वरीयता का मामला, सुप्रीम कोर्ट ने NCTE से मांगा हलफनामा, 22 मई अगली डेट

SUPREME COURT : सहायक शिक्षक नियुक्ति में TET प्राप्तांक को वरीयता का मामला, सुप्रीम कोर्ट ने NCTE से मांगा हलफनामा, 22 मई अगली डेट ।

🔵 NCTE ने लगाया काउन्टर, NCTE ने कहा  केवल न्यूनतम योग्यताओं से मतलब।

⚫ NCTE की तरफ से कहा गया कि वेटेज देना राज्य सरकार का अधिकार है, कोर्ट ने हलफनामा देने को कहा।

⚫ न्यायपीठ का बड़ा बयान : 'हम सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त शिक्षकों को नही छेड़ेंगे'।

Supreme court Hearing update - सुप्रीम कोर्ट अकेडमिक भर्ती की सुनवाई दोपहर 2 बजे से चल रही है।अकेडमिक बीएड की ओर से रूपेंद्र सूरी पारा 9B पर बहस कर रहे हैं। टेट वेटेज पर बहस जारी है अकेडमिक बीएड की ओर से सलमान खुर्शीद, दिनेश द्विवेदी, तथा अन्य की ओर से आनंद नंदन,सहित कई वकील appear हैं।

UPTET याची लाभ पर कोर्ट लगभग सहमत विभा माखीजा मैडम की शानदार बहस। NEWS BY आयुष
UPTET नए एड के वकील का कहना है कि हम हजारो लोग का कैंडिडेचर जा रहा है अगर 7 12 12 allow नही हुआ
UPTET बिभा माखीजा ने कहा सर जब दो लाख सीट खाली है नियर अबाउट 1लाख टेट पास तो उन सीटो को उनको क्यों न दे दिया जाय कोर्ट सहमत दिख रहा है

अमेण्डमेंन्ड 12,15,16 पर एडवोकेट विभा दत्त मखीजा बोल रही है:-गाजी इमाम आला
UPTET अब 16वे संशोधन के खिलाफ वाले बहस कर रहे है NEWS BY वृजेन्द्र कश्यप
UPTET याची लाभ पर बहस शुरू
UPTET अब दिनेश दिवेदी जी आर्गुमेन्ट से रहे हैं
UPTET Btc के तरफ से महाबीर सिंह जी बहस कर रहे है।
UPTET बहस पूरी तरह 99 हज़ार अकैडमिक के पक्ष में ....कोर्ट का मानना जो सेलेक्ट हो चुके है उनसे हम कोई छेड़ छाड़ नही करेंगे । NEWS BY SP KUSHWAHA
UPTET Ncte ने काउंटर लगाया वेटेज का अधिकार स्टेट/अप्पोइंट अथॉरिटी को है NEWS BY वृजेन्द्र कश्यप
UPTET सीनियर अधिवक्ता वी शेखर जी बीटीसी की तरफ से बहस कर रहे है NEWS BY वृजेन्द्र कश्यप
UPTET Junior अगली तारीख सोमवार | एनसीटीई से भारांक पर हलफनामा माँगा | बाकी मुद्दों पे बहस जारी है अभी
UPTET अगली डेट सोमवार 22 मई की लगी है जिसमें एनसीटीई से भारांक पर हलफनामा माँगा |


UPTET सोमवार तक NCTE से लिखित जवाब मांगा
UPTET ह्यूमन राईट एंड सर्विस मैटर स्पेलिस्ट ,कोलिन गोंजाल्विस भी 29000 का पक्ष रखने के लिए कोर्ट पहुचे
UPTET WPC 167 और उससे कनेक्टेड ia पर याची लाभ के संदर्भ में अधिवक्ता आनन्द नंदन जी द्वारा बहस जारी। NEWS BY दुर्गेश प्रताप सिंह
अकैडमिक भर्तियों में BTC और जूनियर भर्ती के पक्ष में सलमान खुर्शीद , सूरी जी , वेंकट रमणी की जोरदार बहस
UPTET 16वे संशोधन पर वरिष्ठ वकील यार एस सूरी जी बोलते हुए NEWS BY वृजेन्द्र कश्यप
सलमान खुर्शीद और दिनेश दिवेदी अनिल मौर्या SLP पर अपना पक्ष रखते हुये , वेंकट रमणी भी सहयोग कर रहे है !
UPTET याची राहत 1100 लोगों को मिली थी जबकि नियुक्ति 839 लोगों को मिली 1100 में बाकि बचे याचियों पर बहस जारी है ।
UPTET 839 याची और 72825 पर बहस हो रही है NEWS BY वृजेन्द्र कश्यप
UPTET आज जूनियर भर्ती और BTC भर्ती जोकि ACADEMIC मेरिट से की गयी है उन भर्तियों की सुनवाई है।आपको ज्ञात होगा की 72825 की भी एक भर्ती academic पर निकली थी कुछ टीमों ने उसी आधार पर 72825 के दूसरे विज्ञापन को भी बहाल कराने के लिए अपने अधिवक्ता सुप्रीम कोर्ट में भेजे है।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines