- 72825 शिक्षक भर्ती मामले में 1536 अध्यापकों की नियुक्ति पर निर्णय लेने का आदेश
- LT GRADE: एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती के आज से शुरू होंगे आवेदन, 10768 रिक्त पदों पर होंगीं यह भर्तियाँ
- कोर्ट की सुनवाई पर 172000 शिक्षामित्रों की नजर
- 68500 भर्ती आदर्श शिक्षामित्र संघ की याचिका के अधीन हुई, शिक्षामित्रों के 165000 पदों पर किया गया कोई भी चयन आदर्श शिक्षामित्र एसोशिएशन की याचिका के अंतिम निर्णय के अधीन होगा
- शिक्षक भर्ती को लेकर इलाहाबाद हाई कोर्ट के फैसले पर पुनर्विचार याचिका की तैयारी शुरू !
- Bed अभ्यर्थी ने योगी से आग्रह किया कि शिक्षामित्रों को समायोजित किया जाय
आयोग से हो रही इस भर्ती परीक्षा के जरिये हंिदूी, अंग्रेजी, गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, कंप्यूटर, उर्दू, बायोलॉजी, संस्कृत, कला, म्यूजिक, वाणिज्य, शारीरिक शिक्षा, गृह विज्ञान और कृषि विषय के शिक्षकों की भर्ती होगी। इसमें पुरुषों के कुल 5364 और महिलाओं के 5404 रिक्त पद भरे जाने हैं। इसमें बीए, बीएड और बी-टेक डिग्री धारक अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। विज्ञान विषय के शिक्षक पद पर आवेदन के लिए स्नातक में भौतिक और रसायन विषय का होना आवश्यक है। वहीं, सामाजिक विज्ञान के लिए किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से इतिहास, भूगोल, राजनीति विज्ञान ओर अर्थशास्त्र में किन्हीं दो विषयों में स्नातक, कंप्यूटर शिक्षक के लिए किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बी-टेक/बीई (कंप्यूटर साइंस) या कंप्यूटर विज्ञान से बीएससी या कंप्यूटर एप्लीकेशन में बीएससी या एनआइईएलआटी से एक लेवल प्रमाण पत्र के साथ बीसीए, उर्दू विषय के शिक्षक के लिए स्नातक में उर्दू, बायोलॉजी शिक्षक के लिए जूलॉजी और बॉटनी विषय के साथ स्नातक, संस्कृत विषय के शिक्षक के लिए स्नातक में संस्कृत विषय, कला विषय के शिक्षक के लिए फाइन आर्ट्स, म्यूजिक विषय के शिक्षक के लिए म्यूजिक विषय से स्नातक या भातखंडे संगीत महाविद्यालय से संगीत में विषारद या प्रयाग संगीत समिति इलाहाबाद से संगीत प्रभाकर होना आवश्यक है। इसके अलावा वाणिज्य विषय के लिए बी.कॉम, शारीरिक शिक्षा विषय के शिक्षक के लिए स्नातक के साथ बीपीएड या बीपीई, गृह विज्ञान विषय शिक्षक के लिए स्नातक में गृह विज्ञान विषय और कृषि विषय के शिक्षक पद पर आवेदन के लिए कृषि/ वानिकी शास्त्र में स्नातक होना आवश्यक है। इन सभी विषयों में आवेदकों को बीएड होना अनिवार्य रखा गया है। अभ्यर्थियों में सामान्य और अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 125 रुपये, अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों के लिए 65 रुपये और दिव्यांगजन के लिए 25 रुपये परीक्षा शुल्क निर्धारित किया गया है।
- सोमवार को मिलेगा शिक्षामित्रों को मानदेय , सूची का मिलान अंतिम चरण में
- NIOS से संचालित dl.ed कोर्स NCTE से मान्य है।, (जब मान्य है तो सारे अवसर मिलेंगे) सभी exams में भी
- ...तो शिक्षामित्रों, बेरोजगार युवाओं ने यूपी उपचुनाव में डुबो दी बीजेपी की नैया? शिक्षामित्रों ने बहुत भरोसे के साथ सरकार बनाने में सहयोग दिया था
- हिमांशु राणा ने दी शिक्षामित्रों को सीख: यूपी के शिक्षामित्रों को अब सर्वोच्च न्यायालय जाना चाहिए हाईकोर्ट से कुछ न होगा
- बिहार भर्ती - समान कार्य समान वेतन पर मा० सर्वोच्च न्यायालय ने दो हफ़्ते में केंद्र और राज्य सरकार से दिशा/निर्देश लाने को कहा, हिमांशु राणा ने सुझाई शिक्षामित्रों को सुप्रीम को जाने की नसीहत, कहा- कुछ न कुछ होगा जरूर
sponsored links:
0 Comments