- Bed अभ्यर्थी ने योगी से आग्रह किया कि शिक्षामित्रों को समायोजित किया जाय
- उत्तरप्रदेश शिक्षामित्र जरूर देखें सब आपके साथ हैं
- शिक्षामित्रों का बढ़ेगा 20% वेतन लेकिन देनी होगी परीक्षा.Shiksha mitra latest news..
- शिक्षामित्रों की ट्विटर पर उठाई जा रही आवाज रंग ला रही है
- माननीया मंत्री अर्चना पांडे जी से मिले शिक्षामित्र मुख्यमंत्री जी से मिलवाने का मिला आश्वासन
- केंद्रीय विद्यालयों में निकली शिक्षकों की पार्ट टाइम भर्तियां
- अभी तक सिर्फ 72 हजार के आसपास आवेदन ही आए हैं जबकि, सीटों की संख्या करीब 1.96 लाख है। खराब स्थिति को देखते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन ने अन्तिम तिथि में विस्तार करने का फैसला लिया है। अभ्यर्थी इस वेबसाइट पर http://www.upbed.nic.in/ जाकर एप्लाई कर सकते हैं।
- बीएड की संयुक्त प्रवेश परीक्षा के राज्य समन्वयक प्रो. एनके खरे ने बताया बीएड के दो वर्षीय कोर्स में आवेदन की रफ्तार इस बार बीते साल के मुकाबले धीमी है। बीएड के लिए अभी तक केवल 61 हजार कैंडीडेट्स ने ही आवेदन किया है। पिछले साल 4.50 लाख कैंडीडेट्स ने बीएड में दाखिले के लिए आवेदन किया था।
-एनके खरे ने बताया कि अभी तक आवेदन फॉर्म भरने के लिए 1.5 लाख कैंडीडेट्स ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया है और इसमें से 72 हजार ने ऑनलाइन फॉर्म भरा है। पिछले साल 4.50 लाख कैंडीडेट्स ने आवेदन किया था। ऐसे में आवेदन की लास्ट डेट आगे बढ़ाने की घोषणा मंगलवार को की जाएगी।
- बीएड के गिरते रुझान के लिए जानकार पाठ्यक्रम की समय सीमा बढ़ाकर दो साल किए जाने को भी जिम्मेदार मान रहे हैं। जानकारों का कहना है कि इस पाठ्यक्रम में छात्र-छात्राओं को सिर्फ पढ़ाने का तरीका सिखाया जाता है। इसके लिए एक साल का समय पर्याप्त है। सिर्फ राजधानी ही नहीं प्रदेश भर में वर्तमान में अच्छे शिक्षकों की भारी कमी है। प्राइवेट स्कूलों को शिक्षक मिल ही नहीं रहे हैं। एक सीट के लिए आवेदन भले ही 50 आ रहे हो लेकिन योग्य शिक्षक नहीं है।
-हाल में ही शहर के निजी स्कूलों ने बड़ी संख्या में शिक्षकों की डिमांड सामने आई थी। पिछले दिनों नामचीन स्कूलों ने आवेदन भी मांगे थे। करीब एक हजार से ज्यादा शिक्षक और दो हजार से ज्यादा शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के लिए आवेदन लिए गए थे। लेकिन, योग्य शिक्षकों की भारी कमी सामने आई।
किस साल कितने आवेदन
साल -कैंडीडेट्स
2015 -1.80 लाख
2016 -2.03 लाख
2017- 4.50 लाख
- अब अल्पसंख्यक विद्यालयों में भी अध्यापकों की भर्ती हेतु होगी लिखित परीक्षा, नहीं होगा सीधे चयन
- बड़ी खबर : यूपी में 9342 पदों पर होगी एलटी-टीजीटी टीचर्स की भर्ती, याचिका ख़ारिज
- 26 हजार नौजवानों को मिलेगा सरकारी शिक्षक बनने का मौका
- UPPSC में 10768 सहायक शिक्षकों के पदों पर अधिकारिक भर्ती जल्दी करें आवेदन
- जल्द ही बेसिक शिक्षा विभाग में 1 .37 लाख भर्तियां पूरी..........मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
- 14 प्रश्न हटने के बाद- परीक्षा परिणाम पर क्या पड़ेगा प्रभाव?
- 68500 शिक्षक भर्ती परीक्षा के सम्बन्ध में नया सर्कुलर जारी , देखें आदेश की प्रति
0 Comments