10768 LT GRADE: एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा की नई तारीख में रोड़ा

इलाहाबाद : एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती 2018 की तारीख में बदलाव पर उप्र लोकसेवा आयोग पसोपेश में पड़ा है। हाईकोर्ट से पूर्व में हो चुके निर्देश का पालन करने की पूरी तैयारी करके बैठे आयोग के संज्ञान में आया है कि कई और अभ्यर्थी कोर्ट में याचिकाएं दाखिल कर रहे हैं।
इससे नई तारीख घोषित करने के बाद भी किसी नए आदेश की आशंका सताने लगी है। आयोग का कहना है कि मई के पहले सप्ताह में ही परीक्षा कराने की नई तारीख पर निर्णय ले लिया जाएगा।
एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती की लिखित परीक्षा के लिए छह मई की तारीख पहले ही टल चुकी है। आयोग ने अभी इसकी अधिकृत घोषणा नहीं की है। लेकिन, छह मई से पहले ही नई तारीख भी घोषित करने की मजबूरी भी है। आयोग के सामने दूसरी बड़ी मजबूरी यह आ गई है कि पिछले आदेशों को आधार बनाते हुए कई अन्य अभ्यर्थी हाईकोर्ट पहुंचे हैं। उनकी याचिकाएं अभी स्वीकार हुई या नहीं, इस पर संशय है। आयोग के संज्ञान में यह जानकारी आई है। इसी के चलते परीक्षा की तारीख तय करने पर कोई ठोस निर्णय नहीं हो पा रहा है। परीक्षा के लिए अभी तक साढ़े सात लाख ऑनलाइन आवेदन हो चुके हैं। आयोग के पास कोर्ट के जितने भी आदेश हैं उनके आधार पर चार से पांच हजार आवेदन और हो सकते हैं।