Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

12460 शिक्षक भर्ती आरक्षित सीटों पर भर्ती को अभ्यर्थियों का हंगामा

जागरण संवाददाता, मैनपुरी: सोमवार को बीएसए कार्यालय में 12460 शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों को विकल्प भरने के लिए बुलाया गया था, लेकिन इस दौरान 12 आरक्षित पदों पर भर्ती न करने को लेकर अभ्यर्थियों ने खूब हंगामा किया। मौके पर पहुंचे एसडीएम ने अभ्यर्थियों को समझा बुझाकर मामला शांत कराया।

जिले में 12460 शिक्षक भर्ती प्रक्रिया चल रही है। जिले में कुल 195 पदों पर भर्ती की जानी है। इसके लिए काउंसि¨लग के बाद कटऑफ भी जारी हो गई थी। शनिवार को कट ऑफ में आने वाली महिला अभ्यर्थियों को स्कूलों के विकल्प भरने के लिए बुलाया गया था। लेकिन इस दौरान पता चला कि भूतपूर्व सैनिक के लिए आरक्षित चार पदों के लिए 12 पदों पर भर्ती नहीं की जा रही है। जिसका अभ्यर्थियों ने विरोध करना शुरू कर दिया। काफी देर तक हंगामा करने के बाद इसकी शिकायत किसी अभ्यर्थी ने एसडीएम सदर अमित ¨सह से की। वह भी कुछ देर में ही बीएसए कार्यालय पहुंच गए। यहां अभ्यर्थियों ने उन्हें पूरे मामले से अवगत कराया। अभ्यर्थियों ने बताया कि 195 पदों में से दस पद भूतपूर्व सैनिक के लिए आरक्षित थे। जिसमें से केवल छह पदों के लिए भूतपूर्व सैनिकों ने दावेदारी की थी और चार पद खाली रह गए थे। जबकि विभाग द्वारा सभी केटेगरी से चार-चार पदों पर भर्ती नहीं की जा रही है। ऐसे में कई योग्य अभ्यर्थियों को मौका नहीं मिल पा रहा है। जिस पर एसडीएम सदर अमित ¨सह ने उन्हें बताया कि पद के लिए आरक्षित चार पदों के लिए अर्हता भूतपूर्व सैनिक होना है, न किसी केटेगरी में शामिल होना। जिस भी केटेगरी में भूतपूर्व सैनिक दावेदारी करेंगे उसमें उनकी भर्ती की जाएगी। इसलिए सभी केटेगरी में चार पद रिक्त होना जरूरी है। बाद में बचे हुए पदों पर भर्ती कर ली जाएगी। काफी देर समझाने के बाद अभ्यर्थी माने। शाम तक बीएसए कार्यालय में विकल्प भरने के लिए महिला अभ्यर्थियों की लाइन लगी रही। इस दौरान डायट प्राचार्य नरेंद्र पाल ¨सह व बीएसए विजय प्रताप ¨सह मौजूद रहे।

कटऑफ मेरिट भी बदली
12460 भर्ती के लिए शुक्रवार को कटऑफ मेरिट जारी कर दी गई थी। जिसमें सामान्य वर्ग की मेरिट 73.18 प्रकाशित की गई थी। जो किसी कारण गलत हो गई थी। इसके कारण सोमवार को दूसरी कट ऑफ मेरिट जारी की गई, जिसमें सामान्य वर्ग की कट ऑफ 73.22 हो गई। इसका भी अभ्यर्थी विरोध करते हुए दिखाई दिए।
----------------


अभ्यर्थियों को समझाने पर वे मान गए। उन्हें बताया गया कि भूतपूर्व सैनिकों के लिए आरक्षित पद भरने के बाद खाली पदों पर भी अनुमोदन के बाद भर्ती का मौका दिया जाएगा। अमित ¨सह, एसडीएम सदर।

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts