भर्तियों की दिशा में कदम बढ़ते कदम, असिस्टेंट प्रोफेसर के तीन विषय का साक्षात्कार 12 जून से

इलाहाबाद : भर्तियों की दिशा में कदम बढ़ाते हुए उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग ने विज्ञापन 46 के तहत शेष नौ विषयों में असिस्टेंट प्रोफेसरों के साक्षात्कार की प्रक्रिया तेज कर दी है।
आयोग ने तीन विषयों हंिदूी, अर्थशास्त्र और चित्रकला विषय के असिस्टेंट प्रोफेसर पदों पर साक्षात्कार 12 जून से 12 जुलाई तक निर्धारित किया है।1गौरतलब है कि उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग ने विज्ञापन 46 के तहत तीन विषयों शिक्षा शास्त्र, अंग्रेजी और संस्कृत के अभ्यर्थियों का साक्षात्कार सात से 31 मई तक कराने के बाद शिक्षाशास्त्र का परिणाम भी जारी कर दिया है। अब तीन अन्य विषयों हंिदूी, अर्थशास्त्र और चित्रकला विषय के असिस्टेंट प्रोफेसर पदों पर अभ्यर्थियों का साक्षात्कार 12 जून से होना निश्चित किया है। 1साक्षात्कार 12 जुलाई तक होंगे। सचिव वंदना त्रिपाठी ने बताया है कि साक्षात्कार कार्यक्रम आयोग के पोर्टल पर भी अपलोड कर दिए हैं। अभ्यर्थी अपना साक्षात्कार पत्र आयोग के पोर्टल से डाउन लोड कर सकते हैं। जिन अभ्यर्थियों के साक्षात्कार होने हैं उन्हें उनके मोबाइल नंबर और ई-मेल पर सूचना दी जा रही है।