इलाहाबाद : प्रदेश के अशासकीय माध्यमिक कालेजों में भर्ती के लिए आवेदन लेने के बाद माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने लिखित परीक्षा अक्टूबर 2017 में कराने का कार्यक्रम भी जारी किया, जिसमें आठ, 15, 22 व 29 अक्टूबर को इम्तिहान होना था।
उसके पहले ही चयन बोर्ड के कार्यो पर रोक व बाद में अध्यक्ष और सदस्यों ने इस्तीफा दे दिया। इससे परीक्षा अधर में अटकी। चयन बोर्ड अध्यक्ष बीरेश कुमार ने तारीख की घोषणा में जल्दबाजी करने की जगह पहले जिलों से घोषित पदों का सत्यापन कराया, ताकि चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति के लिए भटकना नहीं पड़े। पदों का सत्यापन पूरा होने के बाद बुधवार को चयन बोर्ड में आपात बैठक बुलाकर टीजीटी-पीजीटी 2016 के 9294 पदों की लिखित परीक्षा सितंबर में कराने का एलान कर दिया है। 27, 28 व 29 सितंबर को होने वाली परीक्षा के लिए अब केंद्रों के निर्धारण की प्रक्रिया शुरू हो गई है।
0 Comments