टीजीटी-पीजीटी 2016 की लिखित परीक्षा सितंबर में
कार्यक्रम घोषित
राब्यू, इलाहाबाद : प्रदेश के अशासकीय माध्यमिक कालेजों में 9294 पदों पर शिक्षकों की नियुक्ति का रास्ता साफ हो गया है। विज्ञापन जारी होने के करीब दो वर्ष बाद माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड उप्र ने लिखित परीक्षा कराने की तारीखें घोषित कर दी हैं। परीक्षा प्रदेश के केंद्रों पर 27, 28 व 29 सितंबर को कराई जाएगी।
बोर्ड ने बुधवार को आपात बैठक बुलाकर यह निर्णय लिया है। अब केंद्र निर्धारण व प्रश्नपत्र आदि तैयार करने का सिलसिला तेज होगा। चयन बोर्ड ने अशासकीय कालेजों के लिए पांच जून 2016 को प्रशिक्षित स्नातक व प्रवक्ता यानि टीजीटी-पीजीटी के 9294 पदों का विज्ञापन जारी किया था। 30 जुलाई 2016 तक पहली बार ऑनलाइन आवेदन लिए गए। उस समय कुल 10 लाख 71 हजार 382 प्रतियोगियों ने फार्म भरे थे। इसमें प्रशिक्षित स्नातक के 7950 पदों के लिए छह लाख 55 हजार 304 व प्रवक्ता के 1344 पदों पर चार लाख 16 हजार 78 अभ्यर्थियों ने दावेदारी की थी।
लिखित परीक्षा से पहले बोर्ड अध्यक्ष व सदस्यों ने दे दिया था इस्तीफा
>>माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की आपात बैठक में हुआ निर्णय
’>>27, 28 व 29 सितंबर को प्रदेश भर के केंद्रों पर कराया जाएगा इम्तिहान
0 Comments