शिक्षक बनने के इच्छुक अभ्यर्थियों ने दो और चार वर्षीय बीएड कोर्स में
दाखिलों के लिए रविवार को प्री.टीचर एज्यूकेशन टेस्ट-2018 परीक्षा दी।
महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यायय के तत्वावधान में प्रदेश में
शांतिपूर्ण ढंग से परीक्षा हुई। अभ्यर्थियों को दोनों पारियों में पुख्ता
जांच के बाद केंद्रों में प्रवेश दिया गया। पुलिस, जिला प्रशासन और
उडऩदस्तों ने शाम तक मोर्चा संभाला।
दोपहर 2 से 5 बजे तक दो वर्षीय बीएड और चार वर्षीय बीएससी/बीए बीएड कराई
गई। राज्य के सभी जिला मुख्यालयों पर 859 केंद्रों पर परीक्षा कराई गई।
परीक्षा समन्वयक प्रो. बी. पी. सारस्वत ने बताया कि सभी 33 जिलों में
परीक्षा आयोजित हुई। चार वर्षीय बीएससी/बीए बीएड परीक्षा में करीब 90
प्रतिशत से ज्यादा अभ्यर्थी बैठे। इसी तरह दो वर्षीय पीटीईटी में 95
प्रतिशत से ज्यादा अभ्यर्थी शामिल हुए।
इलेक्ट्रॉनिक आइटम की विशेष जांच
परीक्षा के दौरान
फोटो आई.डी. दिखाने के बाद अभ्यर्थियों को परीक्षा भवन में प्रवेश दिया
गया। मोबाइल, केलक्यूलेटर, पेजर जैसे इलेक्ट्रॉनिक आइटम लाने पर पाबंदी
रही। राज्य में सभी केंद्रों पर इलेक्ट्रॉनिक आइटम की विशेष जांच की गई।
अभ्यर्थियों से मोबाइल, केलक्यूलेटर, पेजर और अन्य सामान बाहर रखवा लिए गए।
कई अभ्यर्थियों ने अपने परिजनों, रिश्तेदारों अथवा दुकानों पर सामान रखा।
परीक्षा केंद्रों के बाहर भीड़
अजमेर सहित राज्य
के सभी शहरों में परीक्षा केंद्रों के बाहर भीड़ उमड़ी। दोपहर की पारी में
केंद्रों के समक्ष वाहनों का जमावड़ा भी दिखा। परीक्षा होने तक कई
अभ्यर्थियों के परिजन और रिश्तेदार केंद्रों के बाहर इंतजार करते दिखे। कई
महिला अभ्यर्थियों के छोटे बच्चों को परिजनों ने संभाला।
उडऩदस्तों-पर्यवेक्षकों ने की जांच
नकल रोकने के लिए विश्वविद्यालय ने पर्यवेक्षकों की नियुक्ति के अलावा
विशेष उडऩदस्ते बनाए। सभी कलक्टर, पुलिस अधीक्षक, शिक्षा विभाग, कॉलेज
शिक्षा निदेशालय के अधिकारियों और प्राचार्यों ने केंद्रों की जांच की।
राजकीय सावित्री कन्या महाविद्यालय और सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय
महाविद्यालय में कुलपति प्रो. विजय श्रीमाली, समन्वयक प्रो. बी. पी.सारस्वत
ने निरीक्षण किया। विशेष समन्वयक ने भी आकस्मिक निरीक्षण किया। किसी
केंद्रों से पेपर में मुद्रण, त्रुटि या अप्रिय वारदात की सूचना नहीं मिली।
परीक्षा परिणाम जल्द
बीए/बीएससी बीएड और पीटीई का परिणाम जल्द घोषित होगा। संभवत: मई के अंत
या जून की शुरुआत में विश्वविद्यालय परिणाम जारी कर देगा। इसके बाद जून के
दूसरे पखवाड़े में ऑनलाइन काउंसलिंग शुरू होगी। इसमें अभ्यर्थी बीएड कॉलेज
के लिए विकल्प भर सकेंगे।
यह थे जिलेवार केंद्र
अजमेर : 30-6, अलवर : 40-5, बांसवाड़ा : 25-5, बाडमेर : 19-4, भरतपुर : 35-6, भीलवाड़ा : 10-8, बीकानेर : 22-2, बूंदी : 13-2, चित्तौडगढ़़ : 8-1, चूरू-28-2, डूंगरपुर : 18-4, जयपुर-98-12, जैसलमेर : 4-1, जालौर : 12-3, झुंझुनूं :31-2, झालावाड़ : 11-1, जोधपुर-47-9, कोटा : 27-4, नागौर : 28-3, पाली : 11-2, सवाई माधोपुर : 11-2, सीकर : 46-7, सिरोही : 10-1, श्रीगंगानगर : 12-1, टोंक : 15-5, उदयपुर : 19-4, धौलपुर : 9-2, दौसा : 24-6, बारां : 11-2, राजसमंद : 5-2, हनुमानगढ़: 25-4, करौली : 20-5, प्रतापगढ़ : 7-2
0 Comments