चयन बोर्ड से भर्तियों की प्रक्रिया शुरू न होने पर अभ्यर्थियों में
नाराजगी एक बार फिर बढ़ी है। प्रतियोगी मोर्चा ने मंगलवार को बोर्ड
कार्यालय पर धरना प्रदर्शन का एलान करते हुए तमाम भर्तियों से संबंधित
अभ्यर्थियों को दिन में 11 बजे पहुंचने का आहवान किया है।
मोर्चा संयोजक
विक्की खान ने कहा है कि 2009 के समायोजन, 2013 के इतिहास प्रवक्ता परिणाम
और 2016 की परीक्षा की तारीख घोषित करने की मांग पर बोर्ड चेयरमैन से सीधी
बात होगी।
0 Comments