इलाहाबाद : स्थितियां अनुकूल रहीं तो एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती 2018, का
परिणाम उप्र लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) अक्टूबर में ही जारी कर देगा।
यही
नहीं, राजकीय माध्यमिक कालेजों के लिए जिन 10768 सहायक अध्यापकों
(प्रशिक्षित स्नातक) का चयन होगा, उनकी नियुक्ति भी साल 2018 के भीतर ही हो
सकती है। भर्तियों को रफ्तार देने की प्रदेश सरकार की कोशिश को देखते हुए
यूपीपीएससी भी एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती के परिणाम को लेकर सक्रिय हो गया
है। स्कैनिंग मशीनों से मूल्यांकन होने के चलते परिणाम में लेटलतीफी की
संभावना काफी कम है।
एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती की 29 जुलाई को परीक्षा होने के दिन ही उप
मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने अपने वक्तव्य में इसके संकेत दिए थे कि परिणाम
भी जल्द आएगा। इसके बाद लखनऊ में मुख्य सचिव के साथ दो बार हो चुकी मीटिंग
में भी यूपीपीएससी से होने वाली भर्तियों और लंबित परिणाम जारी करने में
तेजी लाने के निर्देश दिए जा चुके हैं। इसके बाद ही यूपीपीएससी में एलटी
ग्रेड शिक्षक भर्ती के परिणाम को लेकर तैयारियां तेजी से होने लगी हैं।
उत्तर पुस्तिका यानि ओएमआर शीट की स्कैनिंग के साथ ही आवेदन में त्रुटियों
को लेकर अभ्यर्थियों के प्रत्यावेदन पर विचार विमर्श भी जारी है।
यूपीपीएससी ने अभी तारीख की घोषणा तो नहीं की है लेकिन, सूत्रों के हवाले
से जानकारी मिली है कि अक्टूबर मध्य तक परिणाम जारी करने की तैयारी है।
अपुष्ट सूचना पर भरोसा करें तो इस साल के भीतर ही एलटी ग्रेड शिक्षकों के
नए चयनितों को भी नियुक्ति पत्र देने की योगी सरकार की मंशा है। पिछले
दिनों लखनऊ में विभिन्न परीक्षा संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ हुई
महत्वपूर्ण बैठक में मुख्य सचिव ने इसके साफ संकेत भी दिए थे, जिसके
मद्देनजर एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती के परिणाम को लेकर यूपीपीएससी में कार्यो
को तेज कर दिया गया है। सचिव जगदीश का कहना है कि सितंबर में कुछ लंबित
परिणाम जारी करने पर पूरा जोर है इसके बाद अगले माह एलटी ग्रेड शिक्षक
भर्ती का परिणाम प्राथमिकता में होगा। इसका प्रयास पूरा है। कहा कि सहायक
अध्यापकों की नियुक्ति भी इसी साल होनी तय है।’
0 Comments