- AGRA: भर्ती निरस्त की आशंका से शिक्षकों में खलबली, जिले में 608 ने पाई तैनाती, 150 शिक्षा मित्र भी शामिल: शिक्षामित्रों पर पड़ेगी दोहरी मार
- जानिए कैसे विवादों में घिरती गई यूपी की सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा
- सहायक शिक्षक भर्ती 2018 परीक्षा का परिणाम रद होने के आसार
- छात्रों, नौजवानों के भविष्य से खिलवाड़ कर रही भाजपा सरकार : अखिलेश
- UP Assistant Teacher Recruitment 2018: सीएम योगी ने परीक्षा में गड़बड़ी को लेकर किया ये बड़ा फैसला
- 68500 सहायक अध्यापक भर्ती कि परीक्षा का परिणाम रद्द, सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा 2018
अप्रैल महीने में सहायक शिक्षक भर्ती काउंसलिंग हुई थी। काउंसलिंग में गाजियाबाद से तीन और बलिया से आठ अभ्यर्थी शामिल हुए थे। अभ्यर्थियों ने अपने टीईटी प्रमाणपत्र व अन्य मूल अभिलेख शामिल किए थे। 19 अप्रैल रामजनक ने हाईकोर्ट में रिट दायर कर प्रदेश के कई अभ्यर्थियों के शैक्षिक प्रमाणपत्रों पर सवाल उठाए थे। हाईकोर्ट के निर्देश पर 27 अप्रैल को बीएसए ने टीईटी प्रमाणपत्रों का सत्यापन कराया। इस दौरान सचिव उत्तर प्रदेश परीक्षा नियामक प्राधिकारी इलाहाबाद से टीईटी व शैक्षिक अभिलेखों का सत्यापन कराया गया। जांच रिपोर्ट में टीईटी अभिलेख फर्जी बताए गए।
इसके तहत जिले के भी दस अभ्यर्थियों की नियुक्ति पर रोक लगा दी गई।बीएसए बीके शर्मा ने कोर्ट व सचिव के आदेशों के क्रम में इन अभ्यर्थियों को नियुक्ति न देते हुए जांच शुरू करा दी। दोबारा के सत्यापन में भी सचिव उत्तर प्रदेश परीक्षा नियामक प्राधिकारी इलाहाबाद ने साफ तौर पर टीईटी प्रमाण पत्रों का कोई साक्ष्य न होने की रिपोर्ट दी है। मंगलवार बीएसए ने शासन के निर्देश पर सभी अभ्यर्थियों की नियुक्ति प्रक्रिया निरस्त कर दी है। इसके अलावा एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं। बीएसए बीके शर्मा ने बताया कि जांच में गैर जनपद के आठ पुरुष व दो महिला अभ्यर्थियों के टीईटी प्रमाण पत्र फर्जी होने की पुष्टि हुई है। शासन के निर्देश पर सभी के खिलाफ सदर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है।
महिला शिक्षिका ने दी गलत सूचना, नियुक्ति रद्द
सहायक शिक्षक भर्ती में शामिल महिला अभ्यर्थी प्रीती ने स्वयं को उन्नाव में ही प्रशिक्षण किए जाने की जानकारी दी थी। जिसके तहत प्रीती को ब्लाक सुमेरपुर के प्राथमिक विद्यालय सुल्तानपुर में सहायक शिक्षक पद पर नियुक्ति दे दी गई। बीएसए की जांच में शिक्षिका के उन्नाव के बजाए हापुड़ डायट से बीटीसी प्रशिक्षण करने की पुष्टि हुई। इस पर उन्होंने नियुक्ति रद्द कर दी है।
कार्रवाई की जद में आए ये अभ्यर्थी
गाजियाबाद निवासी रविकुमार, कन्हैया, बलिया निवासी रमेश, धर्मेंद्र भारती, अक्षय लाल यादव, नीतू गुप्ता, सुशीला यादव, चंदन यादव, अवधेश यादव, नरेंद्र पाल यदुवंशी शामिल हैं।
- 68500 सहायक अध्यापक भर्ती ~ परीक्षा परिणाम रदद् होने के आसार, नए सिरे से Result जारी हो सकते हैं
- 68500 Teacher Vacancy Big News : 68500 शिक्षक भर्ती हुई रद्द
- TET इनवैलिड प्रकरण से जब 68500 नहीं बच पाए तो 72825 कहां से बचेंगे
- सुट्टा सिंह को सफलतापूर्वक 68500 योग्य शिक्षकों की भर्ती करने पर बाबा ने इन्हें direct नियुक्ति पत्र दे दिया है
- संजय सिन्हा की बिदाई के बाद अब बीएड टेट 2011 के पास मात्र न्यू ऐड को बहाल कराना ही रास्ता बचा
- 68500 शिक्षक भर्ती लिखित परीक्षा में 3 और अभ्यर्थियों के अंक बढ़े
- यूपी के 2500 शिक्षकों पर लटकी कार्रवाई की तलवार, दर्ज होगी एफआईआर
- 10वीं पास युवाओ के लिए भारतीय डाक विभाग में बम्पर भर्तियां