यूपी के 2500 शिक्षकों पर लटकी कार्रवाई की तलवार, दर्ज होगी एफआईआर

डॉ. बीआर आंबेडकर यूनिवर्सिटी के फर्जी मार्कशीट प्रकरण की जांच कर रही एसआईटी ने अब सभी जिलों के बीएसए से कार्रवाई करने के लिए कहा है। बीएसए को उन शिक्षकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करानी है, जिनकी बीएड की मार्कशीट फर्जी है।
इनकी सूची पहले ही बीएसए को दी जा चुकी है। एसआईटी के अधिकारी जल्द ही बेसिक शिक्षा विभाग के सचिव और निदेशक से वार्ता भी करेंगे। ये वही शिक्षक हैं, जिनकी बीएड की मार्कशीट 2004 की है।

प्रदेश में ऐसे 2500 शिक्षक बताए जा रहे हैं, जिनकी मार्कशीट को एसआईटी की जांच में फर्जी पाया गया है। दरअसल, डॉ. बीआरए यूनिवर्सिटी में 2004 में बीएड की कुल सीट 8000 थीं, लेकिन रिकॉर्ड में 12500 मार्कशीट आ गईं।