Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

पीसीएस मुख्य परीक्षा 2016 का परिणाम सितंबर मध्य तक: सदस्यों की नई नियुक्ति के मिले संकेत, यूपीपीएससी ने शुरू की तैयारी, दो साल पहले हुई परीक्षा अभ्यर्थियों को जल्द मिलेगी राहत

इलाहाबाद : पीसीएस (मुख्य) परीक्षा 2016, का परिणाम जारी करने की तैयारी उप्र लोक सेवा आयोग यानि यूपीपीएससी ने कर ली है। मीटिंग में अनुमोदन समेत अन्य कुछ जरूरी औपचारिकताएं ही शेष रह गई हैं।
इसके अलावा यूपीपीएससी में सदस्यों के रिक्त पदों पर नई नियुक्तियों के संकेत भी शासन से मिले हैं। जिसे देखते हुए परिणाम सितंबर के ही मध्य तक देने की योजना है। 1 633 पदों पर पीसीएस अफसरों के चयन के लिए मुख्य परीक्षा का परिणाम भले ही शीर्ष कोर्ट के अधीन रहेगा लेकिन, शासन से पिछले दिनों हुए निर्देश के अनुपालन में यूपीपीएससी ने इस परिणाम को भी प्राथमिकता पर लेते हुए जारी करने पर पूरा जोर लगा दिया है।1यूपीपीएससी ने पहले जुलाई माह के मध्य में ही परिणाम जारी करने की तैयारी की थी लेकिन, एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती 2018, की तैयारी पर विशेष जोर रहने के चलते पीसीएस मेंस 2016, के परिणाम में अड़चन आ गई। वहीं सदस्यों के सेवानिवृत्त होने का सिलसिला शुरू हो जाने के कारण भी परिणाम जारी को स्थगित कर दिया गया। अब यूपीपीएससी में दो सदस्य ही रह गए हैं। छह रिक्त पदों पर नई नियुक्ति इसी माह होने के संकेत मिले हैं। जिससे पीसीएस मेंस 2016, के लंबित परिणाम की उम्मीदों को पंख लग गए हैं। यूपीपीएससी का कहना है कि परिणाम इसी महीने जारी किया जाएगा। सदस्यों की नियुक्ति भी उसी दरम्यान होने की संभावना है। ऐसे में सफल अभ्यर्थियों के साक्षात्कार की तारीखें भी जारी करने की सहूलियत रहेगी। गौरतलब है कि पीसीएस मेंस 2016, परीक्षा हुए दो साल होने को हैं। 20 सितंबर 2016 से परीक्षा शुरू होकर पांच अक्टूबर तक हुई थी और इसमें 12897 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। परिणाम जारी न हो पाने से इन सभी अभ्यर्थियों में बेचैनी है। 1

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts