वाराणसी : युवा कल्याण अधिकारी चयन की परीक्षा में धांधली उजागर हुई है।
परीक्षार्थियों को झांसा देकर उत्तर नोट कराया जा रहा था। मामले में पुलिस
ने 22 परीक्षार्थियों को क्षेत्र के एक परीक्षा केंद्र से उस समय गिरफ्तार
कर लिया जब साल्वर गैंग उन्हें प्रश्नों के उत्तर नोट करा रहा था।
प्रश्न
पत्र लीक होने की जानकारी पर प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया। मौके पर
क्राइम ब्रांच व एसटीएफ पहुंची। 1पुलिस का दावा है कि परीक्षार्थियों को
जिन सवालों के उत्तर दिए गए वे परीक्षा की प्रथम व द्वितीय पाली में नहीं
मिले। पुलिस परीक्षार्थियों के पास मिले मोबाइल के जरिये गिरोह के
मास्टरमाइंड तक पहुंचने में लगी है। पुलिस को भोर में सूचना मिली कि युवा
कल्याण अधिकारी चयन परीक्षा के लिए केंद्र बनाए गए अपेक्स इंटरनेशनल पब्लिक
स्कूल जोगापुर, महगांव में अभ्यर्थियों को मोबाइल फोन के जरिये बोलकर
परीक्षा में पूछे जाने वाले सवालों के जवाब नोट कराए जा रहे हैं।
0 Comments