41556 भर्ती में सैलरी आदेश के लिए यह काम जल्द निपटाए, तभी मिल जल्द सकेगी सैलरी

41556 भर्ती में सैलरी आदेश के लिए
◼कार्यभार ग्रहण प्रमाण पत्र पर BEO का sign होने के बाद प्रत्येक BRC से नवनियुक्त शिक्षकों की फ़ाइल BSA ऑफिस को भेजी जाती है.
◼BSA ऑफिस में किसी कर्मचारी को डॉक्युमेंट के सत्यापन का चार्ज मिलता है.
◼सैलरी आदेश निर्गत करने के लिए नियमानुसार कम से कम 2 अंक पत्रों का सत्यापन अनिवार्य है. ऑनलाइन या ऑफलाइन प्रक्रिया से.
◼ अगर ऑनलाइन verification हो जाए 10th और 12th का तो सैलरी 1 month में ही आने लगेगी.
◼ऑफलाइन verification हो तो कम से कम 3-4 month लगेंगे सैलरी आदेश में.
◼अतः अपने-2 ब्लॉक में सभी BRC पर पता करें तथा फ़ाइल BSA ऑफिस भेजने के लिए रिक्वेस्ट करें.
◼ उसके बाद BSA ऑफिस  में BSA सर से documents का ऑनलाइन सत्यापन करवाने का request किया जाए.
◼जिसके उपरान्त संभवत 1 week मे ही सैलरी के लिए आदेश जारी कर देंगे BSA सर.