जासं, बलिया : बेसिक शिक्षा परिषद इलाहाबाद द्वारा निर्गत शिक्षक भर्ती
41556 के चयन प्रक्रिया में अवशेष बचे अभ्यर्थियों की काउंसि¨लग के लिए
मंगलवार आखिरी दिन है।
बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार राय ने बताया कि
समस्त अभ्यर्थी संगत प्रावधानों के साथ दिन के 10 बजे से जिला शिक्षा एवं
प्रशिक्षण संस्थान पकवाइनार पर काउंसि¨लग के लिए उपस्थित हों। बताया कि सभी
अभ्यर्थी समस्त प्रविष्टियों को पहले से ही अंकित करते हुए मात्र प्राथमिक
विद्यालय का नाम व शिक्षा क्षेत्र खाली रखेंगे जिसे समिति के समक्ष
भरेंगे। सादे कागज पर चस्पा विद्यालयों की सूची से अपनी आवश्यकता अनुसार
विद्यालयों का नाम और शिक्षा क्षेत्र नोट कर समिति के समक्ष उपस्थित होना
है। विद्यालय विकल्प हेतु दिव्यांग महिला, दिव्यांग पुरूष, समस्त महिलाएं
उसके बाद समस्त पुरूष गुणांक के आधार पर क्रमवार विकल्प के लिए समिति के
समक्ष उपस्थित होंगे। अनुपस्थिति की दशा में अभ्यर्थी व्यक्तिगत रूप से
उत्तरदायी होंगे।
0 Comments